Wrong UPI Transaction : अब चिंता न करें चुटकियो में रिफंड करवाए पैसे, जाने तरीका !
अगर आप भी अगर फ़ोन पे, गूगल पे या पेटीएम जैसे यूपीआई एप्प्स का इस्तेमाल करते है तो आपको ये जानकारी रखनी बहुत जरूरी हो जाती है। की अगर आपके द्वारा Wrong UPI Transaction हो जाता है, तो आप उसका तुरंत रिफंड कैसे पा सकते है। जब से भारत मे डिजिटल भारत की शुरुआत हुवी है, तब से टेक्नोलॉजी ने हमारे निजी जिंदगी में अपना अहम रोल अदा किया है,
जिसके मदद से यूपीआई ने हमारे जिंदगी में कदम रख पाई। अगर एक्सपोर्ट्स का माने तो डिजिटल इंडिया में सबसे अधिक उन्नति यूपीआई ने ही कि है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में इसके यूजर्स 15 करोड़ से अधिक हो चुके है, अभी के समय मे हर एक घर मे यूपीआई यूजर्स मिल जाएंगे। जिससे ये गलती होने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है , तो आज हम इसी के बारे में विस्तार में जानेंगे कि आखिर जल्द से जल्द galat upi Transaction का रिफंड कैसे ले।
Wrong upi Transaction का रिफंड कैसे ले।
अगर आपके द्वारा गलत खाते में या गलत नंबर पे पैसे ट्रांसफर हो जाते है तो सबसे पहले आप उसका स्क्रीनशॉट लेके रख लीजिए, साथ मे मेसेज का भी स्क्रीनशॉट रख लेंगे। जिसके बाद अगर गलत नंबर पे डाले है तो उस नंबर पे कॉल करके देखे, अगर वो वयक्ति पैसे रिटर्न कर देता है तो बहुत अच्छी नही तो चिंता न करें। Hepl line number – 022- 45414740
Galat UPI Transaction का रिफंड लेने के लिए बैंक की मदद कैसे ले ?
जिसके बाद आपको सबसे पहले अपने ब्रांच में कांटेक्ट करना है, या तो आप ब्रांच विजिट कर सकते है या ब्रांच का ईमेल आईडी पे अपना गलत लेनदेन का शिकायत दर्ज करें, और साथ मे स्क्रीनशॉट भी शेयर करे ताकि वो तुरंत उस वयक्ति का एकाउंट होल्ड करवा सके। सबसे पहले बैंक उस जानकारी से उस वयक्ति के बैंक का पता लगाएंगे,
READ ALSO : बिना एटीएम के फ़ोन पे कैसे चलाए !
और उसके बैंक में कांटेक्ट करके उस वयक्ति का एकाउंट होल्ड करवाएंगे, और बैंक उसके पास नोटिस भेजेगी की गलत पैसे ब्रांच आके निकाले और बैंक में जमा करें, नही तो उसका एकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
Galat UPI Transaction का रिफंड लेने के लिए UPI एप्प की मदद कैसे ले ?
जिसके बाद आप अपने यूपीआई एप्प चाहे फ़ोन पे, गूगल पे या पेटिएम हो, आप उसके हेल्प सेक्शन में जाये और वहाँ जाके भी अपनी शिकायत दर्ज करें, साथ मे स्क्रीनशॉट भी साझा करें। ताकि एप्प की टीम उससे कांटेक्ट करके उससे Request करे, अगर वयक्ति नही माना तो वो टीम उसका एकाउंट डीएक्टिवेट कर देगी।
Wrong UPI Transaction का रिफंड लेने के लिए UPI TEAM की मदद कैसे ले ?
लास्ट में आपको UPI INDIA के ऑफिसियल वेबसाइट npci.org.in पे जाके, वहाँ पे File a complaint पे क्लिक करके, सारी जानकारी दे दे साथ मे स्क्रीनशॉट का भी फ़ोटो भेज दे, ताकि upi team आपके शिकायत के अनुसार जल्द उस वयक्ति से संपर्क कर सकें। और उस वयक्ति को नोटिस जारी कर सके, की जल्द से जल्द आपके पैसे रिटर्न् करे, नही तो उस नंबर को ब्लैकलिस्ट कर देंगे, ताकि वो वयक्ति कोई भी upi apps का इस्तेमाल न कर सके।
निष्कर्ष
बस आपको इतना ही कार्य करना है, बाकी आपको कुछ नही करना है, आपके पैसे तीन दिनों के अंदर आपके खाते में भेज दिए जाएंगे। क्योंकि उस वयक्ति के पास कोई रास्ता नही बचेगा, नही तो न बैंक एकाउंट बचेगा, न upi एप्प उस कर पायेगा और न ही लाइफ में कभी upi यूज़ कर पायेगा। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिस्तेदार या अन्य लोगो को शेयर करें ताकि वो भी ऐसी स्थिति से निकल सकें।
READ ALSO : झारखंड जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें !
READ ALSO : Bina Inernet Ke Phone Pe Kaise Chalaye