Digilocker को व्हाट्सएप्प में कैसे चलाये। Digilocker On Whatsapp ! WhatsApp DigiLocker in Hindi
क्या आप भी चाहते है डिजिलॉकर को व्हाट्सएप्प में चालाना , इस नए सर्विस के जरिये अब आप बड़ी ही आसानी से सरकारी दस्तावेज जैसे :- आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, मार्क शीट , बीमा पालिसी जैसे बहुत सारे डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते है, वो भी चुटकियो में ! और अपने काम को और सरल बना सकते है,आज हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे कि आखिर कैसे हम WhatsApp DigiLocker in Hindi डिजिलॉकर को व्हाट्सएप्प में एक्सेस कर सकेंगे !
Table of Contents
डिजिलॉकर क्या है ? What is Digilocker ! Is DigiLocker safe?
जैसे कि आपको नाम सुनके ही पता चल गया होगा कि आखिर डिजिलॉकर होता क्या है, digi का मतलब डिजिटल और locker का मतलब कोई चीज या दस्तावेज रखने वाला , जिसे हम डिजिटल लॉकर या वर्चुअल लॉकर भी कह सकते है, जिसकी शुरुआत दिसम्बर 2015 में किया गया था, इस सर्विस की मदद से हम कोई भी सरकारी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या मार्कशीट जैसे अनेको कागजात रख सकते है वो भी सरकार के नजरो में बिल्कुल ओरिजिनल जिसमे हम 1GB तक के डॉक्यूमेंट को स्टोर करके रख सकते है।
बिना एटीएम के फ़ोन पे कैसे चलाए
अगर आपके पास कोई भी दस्तावेज ओरिजिनल कॉपी मौजूद नही है तो आप डिजिलॉकर से भी दिखा के अपने काम बड़े ही आसानी से कर सकते है, जो पूरे भारत मे मान्य होगा। अगर बात करे इसकी सुरक्षा की तो बिल्कुल आप निश्चित होके इस्तेमाल कर सकते है। ये भारत सरकार के निगरानी में है जिससे इसकी सुरक्षा बहुत ही जबरदस्त है।
Digilocker एकाउंट कैसे बनाये ? how to access digilocker !
डिजिलॉकर में एकाउंट बनाने के लिए हमे या तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट digilocker.gov.in पे जाना होगा, या हम एप्प Click Here डाउनलोड करके इसमें एकाउंट बना सकते है, बेहतर होगा कि हम एप्प को डाउनलोड करें, क्योंकि अगर हम अपना डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर लेते है, और कही दिखाना पड़ जाता है तो बिना इंटरनेट के भी हम एप्प के जरिये काम निकाल सकते है, जबकि वेबसाइट पे जाने के लिए समय और इंटरनेट दोनों चाहिए।
DigiLocker create new account ! WhatsApp DigiLocker in Hindi
- एप्प डाउनलोड करने के लिए हम प्लेस्टोर में जाएंगे और डिजिलॉकर सर्च करेंगे आपके सामने इसका एप्प आ जायेगा जिसे हम इंस्टॉल कर लेंगे या आप दिए गए लिंक पे क्लिक कर सकते है। Click here
- एप्प डाउनलोड करने के बाद हम इसे ओपन करेंगे, ओपन करते ही हमारे सामने भाषा चुनने का ऑप्शन आता है जिसमें हम अपने हिसाब से चुन लेंगे फिर नेक्स्ट पे क्लिक कर देंगे।
- नेक्स्ट पे क्लिक करने के बाद हमारे सामने इंस्ट्रुक्शन्स आएंगे जिसे स्किप करके आगे चले जायेंगे, फिर हमारे सामने lets start पे क्लिक कर देंगे।
- अब आपको create account पे क्लिक करना है , जिसपे क्लिक करते ही हमारे सामने एक फॉर्म खुल के आ जायेगा जिसमे हम अपनी सही सही जानकारी दे देंगे।
- फॉर्म भरने के बाद हम सबमिट करेंगे , सबमिट करते ही हमारे सामने लॉगिन का ऑप्शन आ जाता है जिसमे हम अपना आधार नंबर और पिन डालके लॉगिन करेंगे।
अब हमारा अकॉउंट क्रिएट हो चुका है हम अब इस सेवा का लाभ मुफ्त में उठा सकते है , जिसके लिए नीचे दिए ऑप्शन सर्च पे क्लिक करेंगे , सर्च करने के बाद अपने जरूरत के हिसाब से डॉक्यूमेंट चुनेंगे जैसे आधार कार्ड के लिए uidai पैन कार्ड के लिए income tax department , ऐसे हमारे पास बहुत सारे डॉक्यूमेंट का लिस्ट आ जायेगा, जिसमे हम अपने जरूरत के हिसाब से अपना डॉक्यूमेंट इशू कर लेंगे।
डिजिलॉकर को व्हाट्सएप में कैसे चलायें ! How to access digilocker on whatsapp
पिछले कुछ सालों से डिजिटल क्रांति बहुत ही जोरो सोरो से आगे बढ़ रही है , ऐसे में हर काम को सरल और आसान बनाने के प्रक्रिया जारी है और लगभग बहुत से काम को ऑनलाइन के जरिये बेहद आसान कर दिया गया है ऐसे में अब हम डिजिलॉकर की सारी सुविधाएं व्हाट्सएप्प के जरिये पा सकते है जिसका तरीका काफी आसान है। सरकार ने इसकी शुरुआत कर दी है डिजिलॉकर की बढ़ते यूजर और इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुवे ये फैसला लिया गया है , जिसके तहत एक नंबर जारी किया गया है जिसकी मदद से हम व्हाट्सएप्प से ही इसका लाभ उठा सकते है।
7 कमाल के वेबसाइट जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए
इसके लिए हमे MyGov के व्हाट्सएप्प नंबर को अपने फ़ोन में सेव करना होगा, बता दे कि व्हाट्सएप्प पे Gov Helpdesk के नाम से दिखाई देगा। इसकी मदद से हम सभी तरह के दस्तावेज जैसे : आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मार्कशीट और बीमा पालिसी जैसे अनेको दस्तावेज डाउनलोड कर सकते है।
WhatsApp DigiLocker in Hindi
- व्हाट्सएप्प को चालू करने के लिए हमे सबसे पहले Gov helpdek का नंबर +91 90131 51515 सेव करना होगा।
- सेव हो जाने के बाद व्हाट्सएप्प में जाके hello या hi लिख के सेंड करना होगा।
- जिसके बाद आपके पास एक मेसेज आयेगा जिसमे आपको पूछा जाएगा की cowin सर्विस एक्सेस करना है या Digilocker, जिसमे हम digilocker चुन लेंगे।
- डिजिलॉकर चुनने के बाद हमसे हमारा अकॉउंट पूछा जाएगा की आपका डिजिलॉकर में अकॉउंट है, हिसमे हम यस का ऑप्शन चुनेंगे ।
- फिर हमें लॉगिन करने के लिए हमसे हमारा आधार नंबर पूछा जाएगा, जिसमे हम अपना आधार नम्बर डाल देंगे ।
- फिर हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक otp जाएगा जिसे डालके वेरीफाई कर लेंगे।
वेरीफाई करते ही हमारे सामने हमारा अकॉउंट खुलके सामने आ जयेगा जिसमे हम अपनी इशू डॉक्यूमेंट भी देख सकते है और नया डॉक्यूमेंट इशू भी कर सकते है।