Voter id pvc card order online apply ! How to order voter id pvc card in hindi
अगर आप भी चाहते है कि वोटर आईडी को pvc कार्ड में आर्डर करना तो चिंता बिल्कुल न करे, अब हम बड़े ही आसानी से इसे आर्डर कर सकते है वो भी बिल्कुल मुक्त। हम Voter id pvc card order online apply के मदद से काम चुटकियों में कर सकते है।
अगर आप भी अभी तक पुराना लैमिनेटेड Voter ID से काम चला रहे है तो आप बिलकुल गलत कर रहे है, आपने हमको फॉलो क्यों कर रखा है, आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे voter id pvc card में आर्डर कर्रेगे, इसलिए हमारे साथ अंत तक बने रहे, आज के इस आर्टिक्ल में हम step by step जानेंगे कि वोटर आईडी कार्ड को pvc card में कैसे आर्डर करेंगे, वो भी बिल्कुल मुक्त में।
वोटर आईडी क्या होता है !
Voter ID 10 अंकों के वर्णमालिय संख्या वाला एक लमिनेटिड कार्ड होता है, जो भारत निर्वाचन आयोग( Election Commission of India ) द्वारा नियुक्त किया जाता है, जिस तरह एक वयक्ति का एक आधार कार्ड होता है , वैसे ही एक व्यक्ति का एक VOTER ID कार्ड होता है , वोटर ID उन व्यक्ति का होता( बनता ) है, जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे ऊपर का हो ।
वोटर आईडी अप्लाई कैसे करें ? How to apply voter id ?
Voter आईडी पूरे भारत मे मान्य है और पूरे भारत मे इसका इस्तेमाल कर सकते है, और यह एक पहचान पत्र का एक दस्तावेज हो जाता है , वोटर आईडी का मुख्य काम वोट देने में आता है, लेकिन साथ साथ यह एक सरकारी पहचान पत्र भी होता है, जो काफी मान्य होता है।किसी भरतीय वयक्ति के पहचान के तौर पे आधार कार्ड के बाद वोटर कार्ड दूसरे नंबर पे होता है, इससे हमें पता चलता है कि वोटर आईडी कार्ड हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है।
Voter id pvc card order online apply ! PVC voter ID Card Order
अब आप अच्छी तरह से जान गए है कि वोटर आईडी कार्ड क्या है और इसका क्या इस्तेमाल है, लेकिन दिक्कत ये है कि आम लोगो पास जो वोटर आईडी है वो या तो कागज वाला है या तो किसी के पास है ही नही, अगर आपके पास है तो भी ठीक, नही है तो भी ठीक हम बड़े ही आसानी से अब वोटर आईडी कार्ड को Pvc कार्ड में मंगवा सकते है वो भी बिल्कुल मुफ़्त, और इसका इस्तेमाल कर सकते है।अब हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की कार्ड को मँगवाने का क्या प्रोसेस है।
Registration on NVSP Portal ! Voter ID card online application form
- वोटर आईडी कार्ड को मँगवाने के लिए हमे सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.nvsp.in पे आ जाना है ।
- पोर्टल पे आने के बाद हमारे सामने Login/Register का ऑप्शन दिखाई देता हैं, जिसपे हम क्लिक करेंगे। अगर आपके पास पहले से इसका आईडी बना हुआ है तो लॉगिन कर लेंगे नही तो Don’t Have Account Register Now पे क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने के बाद हमारे सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देता है जिसमे हम अपना मोबाइल नंबर डाल देंगे, फिर नीचे दिए कैप्चा कोड को डालके सेंड otp पे क्लिक कर देंगे।
- सेंड ओटीपी पे क्लिक करते ही हमारे नंबर पे एक ओटीपी आएगा जिसके डालके हम वेरीफाई कर लेंगे।
- ओटीपी वेरीफाई करते ही हमारे सामने नया पेज आ जायेगा जिसमे हमे सबसे ऊपर I have Epic Number और I don’t have Epic Number का ऑप्शन आता है जिसमें हम पहले वाला ऑप्शन पे टिक कर देंगे, फिर नीचे अपना वोटर आईडी नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड और फिर कन्फर्म पासवर्ड डालेंगे, फिर register पे क्लिक कर देंगे।
- Register पे क्लिक करते ही हम इस पोर्टल पे रजिस्टर हो जयेंगे, अब हमको लॉगिन पेज पे redirect कर दिया जाएगा। जिसमे हम अपना मोबाइल नंबर डालके और अपने द्वारा डालें गए पासवर्ड को डालके लॉगिन कर लेंगे।
PVC Voter ID Card Order online ! how to order pvc voter id card
अब हम पोर्टल पे रजिस्टर हो चुके है, और हमारा आईडी भी बन चुका है, अगर आपको कोई भी दिकत है तो कॉमेंट जरूर करे आपको निरास करना हम नन्ही चाहते, और अगर आसानी से रजिस्टर कर पाए है तो बहुत खूब। अब हम आगे का प्रोसेस जानेंगे।
वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करें ? How to Download Voter Id ?
- लॉगिन करते ही हमारे सामने डैशबोर्ड खुलके आ जायेगा, जिसमे हमे मेनू बार मे कई ऑप्शन आ जाता है जिसमे हमे Replacement of Elector’s Photo Identity Card (EPIC ) वाला ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद हमारे सामने दो ऑप्शन आता है Self और Family जिसमे हम अपने हिसाब से चुन लेंगे फिर नेक्स्ट पे क्लिक कर देंगे।
- नेक्स्ट पे क्लिक करते ही हमारे सामने फॉर्म खुल के आ जायेगा जिसमे ऑटो फील रहेगा मतलब इसमें सब कुछ अपने आप भरा रहेगा सिर्फ हमे नीचे करते जाना है ।
- नीचे हमे डुप्लीकेट कार्ड मँगवाने का रीज़न पूछा जाएगा जिसमे हम lost लिख देंगे फिर नीचे अपना place लिख देंगे और नीचे दिए कैप्चा कोड डालके सबमिट कर देंगे।
सबमिट करते ही हमारे सामने रिफरेन्स नंबर आ जायेगा जिसे हम नोट करके रख लेंगे, जिसे हम बाद में इससे आवेदन को ट्रेस कर सकते है।