VBU Examination Form Semester 2 : जाने आवेदन करने का तरीका !
अगर आप भी Vinoba Bhave University में पढ़ते है, या आप इससे जुड़े सारी खबर रखना पसंद करते है तो आपका हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है, आज हम VBU Examination Form Semester 2 के ऑनलाइन फॉर्म भरने का कम्पलीट प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है, इसलिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।
अक्सर जब भी यूनिवर्सिटी में कोई भी फॉर्म, एडमिट कार्ड और रिजल्ट जैसे सर्विस को लाया जाता है तब कुछ लोगो को इसके बारे में पता तो होता है लेकिन पता करने का तरीका मालूम नही होता। उसी सभी लोगो के समस्या का समाधान करने हेतु हम इस आर्टिकल को लेके आये है, साथ मे इसी तरह के लेटेस्ट न्यूज़ और अधिक जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।
Vbu Examination form 2023
अगर हम पिछले साल की बात करे तो काफी लोगो ने फॉर्म भरने के लिए दुकानों के चक्कर लागए है, जिससे उनको अतिरिक्त खर्चो के साथ साथ समय की भी कभी नुकसान हो जाता था, और काफी लोगो के रजिस्ट्रेशन में दी गई जानकारियां में भी कुछ न कुछ गलतियां पाई गई है। जिससे स्टूडेंट्स को और परेशानियों का सामना करना पड़ जाता था।
इसी समस्या को देखते हुवे हम फॉर्म भरने का स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताने वाले है, जिससे स्टूडेंट्स का समय का बचत तो होगा ही, और साथ मे लगने वाले अतिरिक्त शुल्क भी बचेंगे। तो चलिए अब हम इसका आवेदन करने का प्रोसेस जानने वाले है, इसलिए थोड़ा ध्यान से फॉलो करेंगे।
VBU Examination Form Semester 2 online apply
VBU Examination Form Semester 2 के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है :-
- सबसे पहले हमें VBU के ऑफिसियल वेबसाइट www.vbuuniv.in/login पे आ जाना है।
- पोर्टल पे आने के बाद हमारे राइट साइड में Click Here For Examination Form का ऑप्शन दिखाई देता है जिसपे हम क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने के बाद हमसे हमारा ID और Password मंगा जाता है, जिसे हम डाल देंगे। ( बता दे की Id और password सेमेस्टर 1 के एग्जामिनेशन फॉर्म वाला ही रहेगा )
- लॉगिन करते ही हमारे सामने 5 विकल्प आ जाता है जिसमे हम Examination Form वाला पे क्लिक कर देंगे।
- क्लिक करते ही हमारे सामने तीन ऑप्शन दिखाई देता है जिसमे हमे Other Courses Examination Form वाला पे क्लिक कर देंगे।
- क्लिक करते ही हमारे सामने हमारा जानकारी जैसे ; course, semester, student type और roll no/ Registration No मंगा जाता है जिसे डालके सर्च पे क्लिक कर देंगे।
- सर्च करते ही हमारे सामने हमारा कम्पलीट जानकारी आ जाता है, जिसे हम अच्छे से चेक कर लेंगे, और इसमें हमे Gender, Cast Type, Aadhar number और Date of Addmission मांगा जाता है, जिसे दाल देंगे। और नीचे हम अपने आधार कार्ड के अनुसार एड्रेस डाल देंगे फिर declaration पे टिक करके verify and procced पे क्लिक कर देंगे।
- क्लिक करते ही हमे हमारा पेमेंट गेटवे दिख जाता है, साथ मे लगने वाले शुल्क भी बता दिया जाता है, जिसमे हमे Go to Pay पे क्लिक कर देंगे है। (अगर आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म में फ़ोटो और साइन गलत है या अच्छा नही है तो आप नीचे अपलोड कर सकते है )
- Payment पे क्लिक करते ही हमारे सामने Card, Netbanking और wallet का ऑप्शन आ जाता है जिसमे हम अपने हिसाब से चुन लेंगे और जानकारी डालके pay now के क्लिक कर देंगे।
- जिसके बाद हमे पेमेंट समरी दिखाया जाता है जिसमे रसजिस्ट्रेशन फी, टैक्स और अतिरिक्त शुल्क जोड़कर टोटल अमाउंट बताया जाता है। जिसे हम confirm पे क्लिक कर देंगे।
- पेमेंट होते ही हमे बैक कर दिया जाता है, जिसमे हमे फिर से अपने डिटेल्स डालके सर्च पे क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही हमारे सामने form print करने का ऑप्शन आ जाता है जिसपे क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर लेंगे।
निष्कर्ष
तो आज हमलोगों ने vbu registration form semester 2 का ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया का कम्पलीट जानकारी स्टेप बाई स्टेप जाना, अगर आपको इसमें कही भी कोई दिक्कत आती है तो हमे कॉमेंट जरूर करे, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा करने में कोई संकोच न करे।
अगर आपको User ID और Password नही मिल रहा है तो आप हमें इस ईमेल पे मेसेज जरूर करे, हम आपको 1 घंटे के अंदर आपका User Id और password दिलवा देंगे। — [email protected]
READ ALSO : janam praman patra jharkhand 2023 ! झारखंड जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें !