7 कमाल के वेबसाइट जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए ! Top 7 amazing websites !
क्या आप भी इंटरनेट के मज़े लेना चाहते है, क्या आप भी इंटरनेट के 7 कमाल के वेबसाइटों के बारे में जानना चाहते है तो चिंता बिल्कुल न करें ! आज मैं आपको top 7 amazing websites के बारे में बताने वाला हु जिसके बारे में जानके आप हैरान हो जाओगे, अगर आप भी इसका आनंद लेना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहे ! आज हम दस कमाल के वेबसाईट के बारे में जानेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
#1: SMALLPDF (स्माल पीडीएफ)
यह वेबसाइट बहुत कमाल की है इस वेबसाइट की उनके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है, जिन्हें कुछ काम करना रहता है या जॉब करते है उनके लिए ये एक वरदान है, ये वेबसाइट इसलिए काफी उपयोगी है क्योंकि जो काम हम कंप्यूटर से नही कर सकते वो काम इस वेबसाइट की मदद से कर सकते है, आपको जानके हैरानी होगी कि इस वेबसाइट की मदद से हम pdf तक को edit कर सकते है, इसके अलावा PDF टू JPG , PPT टू PDF जैसे बहुत से काम कर सकते है। ये वेबसाइट Top 7 amazing websites में नंबर 1 पे आती है। ( click here )
#2: A SOFT MURMUR ( एक अलग ही दुनिया )
अगर आपको बोला जाय कि आप अपने घर मे एक अलग माहौल बनाओ तो ये फीजीकल करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आप इस वेबसाइट पे आते है तो आप दूसरे ही दुनिया मे चले जाओगे, जिसका वातावरण अलग ही होगा। इसके लिए आपको इस वेबसाइट पे विजिट करना होगा, (बता दे कि इसके लिए आपके पास बढ़िया ईरफ़ोन या हैडफ़ोन होंना जरूरी है ) इस वेबसाइट में जो म्यूजिक है वो काफी सुकूनदेह है। ये वेबसाइट Top 7 amazing websites में नंबर 2 पे आती है। ( click here )
READ ALSO : Google में ये सब सर्च कभी न करे
#3: INTERNET MAP (इंटरनेट मैप)
जिस प्रकर विश्व का मैप है, एशिया का मैप है, भारत का मैप है, ठीक उसी प्रकार इंटरनेट का मैप भी दुनिया मे है, ये वाकई बेहद कमाल है, आपको इस वेबसाइट में अनेको डॉट्स मिलेंगे , जो वेबसाइट की पॉपुलैरिटी के हिसाब से फिक्स होता है, यहाँ अलग अलग वेबसाइट के अलग अलग डॉट्स मिलेंगे वो काफी रोचक बनाता है। ये वेबसाइट Top 7 amazing websites में नंबर 3 पे आती है। ( click here )
#4: Hacking map (हैकिंग मैप)
इंटरनेट पे कुछ वेबसाइट अपने डेटा के हिसाब से एक मैप तैयार करते है, जिसमे वो अपने जानकारी के मुताबिक हैकिंग अटैक्स दिखाते है, कई लोग मानते है कि ये फेक है लेकिन आपको बता दे कि ये सच है, एक्सपर्ट का मानना है कि ये सेल टूल है जो सिक्योरिटी प्रोडूस्ट्स को बेचने में मदद करता है, बता दे कि हर रोज 32000 हजार से ज्यादा वेबसाइट हैक होती है, और भारत मे हर रोज 50 से ज्यादा वेबसाइट्स हैक होती है ! ये वेबसाइट Top 7 amazing websites में नंबर 4 पे आती है। ( click here )
#5: ONLINE RADIO ( ऑनलाइन रेडियो )
क्या आप भी म्यूजिक लवर है क्या आपको भी गाने सुनना काफी पसंद है और आप रेडियो भी सुनते है तो वेब्साइट आपके लिए ही बना है, इस वेबसाइट की मदद से आप अलग अलग स्टेशन के गाने सकते है ,ये वेबसाइट संगीत प्रेमियों के लिए बना है। ये वेबसाइट Top 7 amazing websites में नंबर 5 पे आती है। ( click here )
READ ALSO : TATA Company जल्द आने वाली है इंटरनेट की दुनिया में
#6: GET HUMAN (गेट ह्यूमन)
ये वेबसाइट बहुत useful है, आप यकीन नही करोगे की गेट ह्यूमन एक ऐसा वेबसाइट जिसके मदद से हम किसी भी कंपनी का हेल्पलाइन नंबर निकाल सकते है, आप जिस कंपनी के हेल्पलाइन नंबर सर्च कर रहे है अगर वो कंपनी अपने कस्टमर का लिए हेल्पलाइन नंबर रखी है तो आपको बहुत ही आसानी से यहाँ मिल जाएगी। ये वेबसाइट Top 7 amazing websites में नंबर 6 पे आती है। ( click here )
#7: REAL TIME SATELLITE IMAGES (रियलटाइम सेटेलाइट इमेज)
इस वेबसाइट की मदद से आप पूरे विश्व का सॅटॅलाइट इमेज देख सकते है, ये वेबसाइट Meteosat-8 सेटेलाइट का उपयोग करती है जो मौसम की जानकारी पाने में मदद करती है, यदि आप भी इसको देखना चाहते है तो गूगल अर्थ का भी उपयोग कर सकते है। ये वेबसाइट top 7 amazing websites में नंबर 7 पे आती है। ( click here )