TATA Company जल्द आने वाली है इंटरनेट की दुनिया में ! Airtel और Jio से होगी सीधी टक्कर! जाने पूरी खबर।
इस समय भारत दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट कन्ज्यूमर के रूप में लागातार आगे ही बढता जा रहा है, यहां हर रोज इंटरनेट की डिमांड घरों में बढ़ते ही जा रहा है,आज आपको लगभग हर घर मे एक न एक स्मार्टफोन यूजर्स मिल ही जायेगा, अभी के समय मे भारत मे टेलीकॉम व इंटरनेट की दुनिया में Reliance Jio और Airtel बढ़त बनाये हुवे है,
फ्री सर्विस व सस्ती सेवाओं के दम पर जियो अपना तगड़ा यूजर बेस तैयार कर चुका है, लेकिन अब इंटरनेट दुनिया के इस राजा Jio की बादशाहत को टकर देने भारत के दिग्गज़ कंपनी TATA Group भी अब मोबाइल व इंटरनेट जगत में अपने कदम जोरो शोरो से आगे बढ़ा रही है और इस ख़बर से Jio और Airtel को काफ़ी तगडा झटका लगा है, Tata company पूरे जोरो सोरो से इस काम मे लग गए है, और जल्द ही अपना राजस्व लाने वाले है।
यह भी पढ़ें : पीएम किसान ekyc कैसे करें
TATA Group पहले ही साफ कर चुका है कि वह देश में 5G उपकरणों के निर्माण करने में जुट गया है, और इसके लिए टेलीकॉम कंपनी Airtel इंडिया के साथ हाथ मिलाया है, वहीं अब सुनने में आ रही है कि टाटा समूह सिर्फ टेक्निकल इक्विप्मेंट पर ही नहीं रूकने वाला है बल्कि बेहद जल्द देश में अपनी खुद की इंटरनेट सर्विस भी लाने की तैयारी हो रही है, Tata company की ओर से देश में ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू की जा सकती है जो Jio के JioFiber के लिए कड़ी टक्कर होगा।
Tata Company : High speed मिलने की है जानकारी !
हमारे द्वारा जुटाए गए जानकारी के मुताबिक Tata Group की ओर से जल्द ही भारत में हाई स्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरूआत की जा सकती है, बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए Tata Company ने सैटेलाइट ब्रॉडबैंड क्षेत्र की नामी कंपनी telesat के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है,
हमारे द्वारा जुटाए गए रिपोर्ट्स के मुताबिक इस Tata Satelite Internet Service को टाटा ग्रुप्स की Nelco LTD हैंडल करेगा | अगले दो साल यानी 2023 के अंत या 2024 की शुरूआत में यह सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस पूरी तरह से चालू होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करें
Ambani के साथ-साथ Elon Musk को भी लगने वाला है बडा झटका , elon musk का नाम आपने कभी न कभी जरूर सुन ही रखा होगा, ( बता दे अमेरिकी Elon Musk दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार होते हैं और यह बड़ा बिजनेसमैन के साथ साथ SpaceX और Tesla का सीईओ है) अगर आप भी सोच रहे हैं कि इंडिया में इनका क्या काम तो बता दे Elon Musk भी इंडियन इंटरनेट मार्केट में कदम बढने की सोच रहे है, और बेहद जल्द ही भारत देश में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को शुरू करने वाले है।
Elon Musk ने इंडिया में बढ़ती इंटरनेट की माँग को ध्यान में रखते हुए कहा है कि भारत को अभी और आगे बढ़ना है जिसमे इंटरनेट की बहुत ख़पत ज्यादा होगी ! इसी कारण Elon Musk बड़ा दांव खेलने जा रहे है, Elon Musk जल्द ही भारत में अपनी Starlink सर्विस को लॉन्च करने वाले हैं।
बता दे स्टारलिंक प्रोजेक्ट का अधिकांश काम पूरी हो चुका है और कुछ महीनों बाद यानी साल 2022-23 में यह आम भारतीय जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगा, चर्चा है कि Elon Musk की Starlink सर्विस पर 150Mbps स्पीड मिलने की आसंका है, और बीते दिनों इंडिया में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जो कि बहुत बड़ी बात है।