Sbi व्हाट्सएप्प बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ! SBI Whatsapp Banking Registration In Hindi
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने खाताधारको को कभी निराश नही करती, जब जब कोई दिकत या मांग की जाती है तो SBI उसे जरूर मानता है, इसी बीच अब SBI Whatsapp Banking Registration की भी सर्विस चालू कर दी है, जिसका लाभ उठाके हम व्हाटसएप्प पे ही बैंकिंग का सुविधा ले सकते है, आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि आखिर कैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का व्हाटसएप्प बैंकिंग का लाभ उठा सकते है। तो अंत तक बने रहे।
Table of Contents
SBI Whatsapp Banking Registration : SBI एक झलक
बता दे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा बैंक है पूरे भारत की जनसंख्या में 35% खाताधारक सिर्फ स्टेट बैंक के है बाकी 65% में सभी बैंकों का है।आपको केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ब्रांच भारत के हर जिले हर कस्बे में मिल जाएगा, भारत के कोने कोने में इस बैंक का खाताधारक है जिससे इसकी पॉपुलैरिटी और सर्वर का पता चलता है।
Digilocker को व्हाट्सएप्प में कैसे चलाये। Digilocker On Whatsapp !
इस बैंक की पहुच तब और बढ़ी जब केंद्र सरकार की नई स्कीम प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत इसमें खाते खुलवाए गए, आपको ये मालूम होना चाहिए की जन धन खाते खोलके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत के हर घर मे पहुंच चुका है। इसलिए SBI ने अपने बढ़ते यूजर्स और बढ़ती इंटरनेट की दुनिया को देखते हुवे एक नयी सर्विस चालू की है जिसे माध्यम से हम व्हाटसएप्प से ही अपने खाते की जानकारी रख सकते है, जो अपने आप मे ही यूनिक है।अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के यूजर्स है और आप भी चाहते है इस सर्विस का लाभ लेना तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
SBI WhatsApp banking registration Kaise kare ! YONO SBI WhatsApp number
इस सर्विस का लाभ लेने के लिए हमे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसकी प्रक्रिया काफी सरल है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमें WAREG लिखना होगा फिर स्पेस देखे अपना एकाउंट नम्बर लिखना है, एकाउंट नंबर लिखने के बाद 7208933148 पे SMS कर देना है। SMS मतलब messege करना होगा। बता दे कि आप मेसेज उसी नंबर से भेजिएगा जो नंबर आपके खाते से जुड़ा हो नही तो दूसरा नंबर रहने पे इस रिक्वेस्ट को कैंसिल कर दिया जाएगा, और आप इस सर्विस से वंचित रह जाएंगे।
SBI WhatsApp banking registration
मेसेज करने के बाद हमे SBI के व्हाट्सएप्प नंबर 9022690226 को अपने मोबाइल में सेव करना होगा, सेव कर लेने के बाद हमे व्हाट्सएप्प में hi या Hello Sbi लिख के मैसेज करना होगा , मेसेज करते ही हमारे सामने तीन ऑप्शन आ जायेगा जिसमे balance inquairy , mini statement और Diregister का ऑप्शन आएगा जिसमे हमें अपने हिसाब से कोई एक चुन लेंगे और फिर 1,2 या 3 लिख के सेंड कर देंगे।
बिना एटीएम के फ़ोन पे कैसे चलाए / Bina ATM ke phone pe kaise chalaye !
मतलब अगर आपको balance check करवाना है तो 1 लिख के सेंड करना होगा, अगर आपको mini statement निकलना है तो 2 लिख के सेंड करना होगा , अगर आपको फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना हैं तो 3 लिख के सेंड करना होगा।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों को जरूर भेजे और कोई भी अधिक जानकारी के लिए कॉमेंट जरूर करें !