Ration Card Online check ! Ration card Jharkhand New List

अगर आप भी चाहते है कि राशन कार्ड नए लिस्ट में अपना नाम चेक करना तो चिंता न करे। हम क्यों है, अब हम बड़े ही आसानी से Ration card Jharkhand New List 2022 के मदद से इसे चेक कर सकते हैऔर Ration Card Online check के मदद से इसका स्टेटस चेक कर सकते है जिसके लिए हमे दर दर भटकने की जरूरत नही है।

आज के इस आर्टिकल में हम राशन कार्ड झारखण्ड के नए लिस्ट के बारे में जानेंगे, की आखिर कैसे हम जानेंगे कि हमारा राशन कार्ड बना की नही। साथ मे ये भी जानेंगे कि अगर नही बना है तो इसका स्टेटस क्या है, तो अंत तक हमारे साथ बने रहे।

New ration card list jharkhand ! Ration Card Online check

अक्सर होता क्या है कि हम राशन कार्ड बनवाने के लिए तो देते है लेकिन हमको ये नही मालूम होता कि उसका स्टेटस क्या है, राशन कार्ड बना की नही, जिसके कारण हमें कई महीने तक इंतिज़ार करना पड़ता है और साथ मे बार-बार डीलर से जाके पूछना पड़ता है,

ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है

कई बार ये भी होता है कि हमारा राशन कार्ड बन गया होता है लेकिन हमें मालूम भी नही होता जिसके कारण हम अपने राशन से वंचित रह जाते है और वी राशन डीलर खुद ही रख लेता है, लेकिन अब और नही ऐसा नही होगा अब हम खुद इसे चेक कर सकते है।

Ration Card Jharkhand Check Status ! ration card jharkhand status

अगर आप राशन कार्ड झारखण्ड के आवेदन स्तिथि को चेक करना चाहते है, तो बस कुछ स्टेप्स को हमे फॉलो करने होंगे। जिसकी मदद से हम नये राशन कार्ड के लिए आवेदन, ऐड मेंबर, रिमूव मेंबर, डीलर चेंज, मोबाइल नंबर चेंज और बहुत से राशन कार्ड से जुड़े स्टेटस को चुटकियो में चेक कर सकते है।

  • राशन कार्ड झारखंड के स्टेटस चेक करने के लिए हमे सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in  पे आ जाना है। ration card check status
  • पोर्टल पे आने के बाद हमे मेनू बार मे ऑनलाइन सेवा में आवेदन स्थिती का ऑप्शन मिलता है जिसपे हम क्लिक करेंगे।
  • आवेदन स्थिति पे क्लिक करने के बाद हमारे सामने ration card नंबर डालने का या Acknowledgement no डालने का ऑप्शन है जिसमे हम Acknowledgement नंबर डाल देंगे ( आवेदन करते करवाते समय दिए गए रिसिविंग में Acknowledgement नंबर रहता है। ) ation card new list
  • Acknowledgement नंबर डालने के बाद हम अपना मोबाइल नंबर डालेंगे ( मोबाइल नंबर वही डालेंगे जो आवेदन करते समय दिए थे। )
  • फिर हमारे सामने Activity ऑप्शन आता है जिसमे हम अपने हिसाब से चुन लेंगे फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड डालके सबमिट पे क्लिक कर देंगे।
  • चेक स्टेटस पे क्लिक करते ही हमारे सामने आवेदन स्थिति आ जायेगी, जिसे हम प्रिंट कर लेंगे या सेव कर लेंगे।

इस तरह से हम किसी भी आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है, अगर आपलोगो को कोई दिकत आ रही है तो हमसे कॉन्टैक्ट जरूर से जरूर करें ! ताकि हम आपकी परेशानी का हल निकाला जा सके।

Ration Card new List Jharkhand ! Ration Card Online check

अब हम राशन कार्ड के आवेदन के स्टेटस को चेक करना जान चुके है, अब हम राशन कार्ड का नया लिस्ट डाउनलोड करने के बारे में जानेंगे, अब हम ये जानेंगे की आखिर कैसे हम लेटेस्ट राशन कार्ड लिस्ट को चेक कर सकते है।

  • राशन कार्ड लेटेस्ट लिस्ट चेक करने के लिए राशन कार्ड झारखंड के ऑफिसियल वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in पे आना होगा।RATION CARD NEW LIST
  • पोर्टल पे आने के बाद हमे मेनू में लाभुक के कार्ड की जानकारी का ऑप्शन दिखता है जिसमे हमे राशन कार्ड विवरण पे क्लिक कर देना है।
  • विवरण पे क्लिक करने के बाद हमारे सामने छोटा से फॉर्म खुल के आ जाता है जिसमे हमे District पूछा जाता है जिसमे हम अपना जिला चुन लेंगे फिर हमें Block चुनने मिलता है जिसमे हम अपना ब्लॉक चुन लेंगे ।RATION CARD NEW LIST
  • ब्लॉक चुनने के बाद या तो हम अपना गावँ चुन सकते है या तो अपने डीलर को चुनने के बाद हमे Cardtype पे हमे अपने हिसाब से चुन लेना है, आप जब आवेदन करवाते है उसी समय इसको चुनना पड़ता है।
  • अब नीचे Rationcard No को खाली छोड़ देंगे और नीचे दिए कैप्चा कोड डालके सबमिट पे क्लिक कर देंगे।RATION CARD NEW LIST

सबमिट करते ही हमारे सामने लिस्ट खुल के आ जाता है जिसमे हमे हमारा राशन कार्ड नंबर, नाम, पिता या पति का नाम , सदस्य सभी आ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *