JYOTI KUNJ

LATEST HINDI NEWS FOR JOBS ONLINE SERVICES

ONLINE SERVICES

पीएम किसान ekyc कैसे करें ! Pm kisan ekyc kaise kare ! How to do pm kisan ekyc ?

अगर आप भी अभी तक अपना pm kisan ekyc नही किये है, तो जल्द करवा ले, नही तो क़िस्त आने बंद हो जाएगी, बता दे सरकार ने फ़िलहाल ही पोर्टल पे pm kisan ekyc का ऑप्शन ऐड कर दिया है, जिसमे लाभार्थियों को अपना details अपडेट करना होगा। अगर आपको नही मालूम की pm kisan क्या है? pm kisan ekyc क्या है? इसे कैसे करे, या इसे करने का क्या प्रोसेस है, तो हमारे साथ बने रहे ! आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि pm kisan क्या है, pm kisan ekyc कैसे करे, और kyc करने में क्या क्या करना होगा।

Pm kisan क्या है ?

pm kisan का मतलब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, यह योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, इस योजना के अन्तर्गत छोटे किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो, उन किसानों के लिए ये योजना शुरू की गई है,

इस योजना के तहत सभी किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रूपया मिल रहा है, यह योजना 1 दिसम्बर 2018 से लागू किया गया है, जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है!

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की आर्थिक मदद मिलती है जो सीधे किसानों बैंक खाते में जमा किये जाते है, यह क़िस्त दो-दो हजार करके आती है जो 3 भागो में आती है, मतलब हर 4 महीने बाद किसानों के खाते में सीधे 2000 आती है, जिससे किसान अपनी जरूरत के हिसाब से बीज,खाद और अन्य सामग्री उपलब्ध करवा पाए।

READ ALSO : HOW TO DOWNLOAD VOTER ID

Pm kisan ekyc कैसे करें ?

Step 1: Pm kisan ekyc करने के लिए सबसे पहले हमें pm kisan के ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पे आना होगा !Step 2: वेबसाइट पे आने के बाद थोड़ा सा स्क्रोल नीचे करेंगे तो हमे Farmer corner का ऑप्शन दिखाई देता है !pm kisan ekycStep 3: farmer corner में हमे सबसे ऊपर ekyc का एक ऑप्शन दिखाई देता है, जिसपे हम क्लिक करेंगें !pm kisan ekyc

Step 4: ekyc पे क्लिक करने के बाद हमारे सामने Aadhar ekyc का ऑप्शन दिखता है, जिसमे हम नीचे अपना आधार नंबर डाल देंगे, और कैप्चा कोड भी डाल देंगे, फिर सर्च पे क्लिक करेंगे !pm kisan ekycStep 5: search पे क्लिक करने के बाद हमारे सामने हमारा आधार नंबर लिखा मिलता है और साथ मे मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन भी दिखाई देता है, जिसमे हम अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल देंगे , फिर get otp पे क्लिक कर देंगे। ( बता दे कि आपका आधार से मोबाइल नंबर जुड़ा रहना चाहिए तभी otp जाएगा )pm kisan ekycStep 6: Get otp पे क्लिक करने के बाद हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक otp आएगा , जिसे हम same to same डाल देंगे फिर Submit for Auth पे क्लिक कर देंगे ! सबमिट होते ही आपके सामने your ekyc is validate successfully लिखा आयेगा जिसका मतलब हमारा ekyc success हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *