pm kisan 13th installment date 2023 : जाने कब आएंगी पैसे !
अगर आप भी pm kisan 13th installment date 2023 का इंतजार कर रहे है तो अब और नही, आज हम आपको इसका 13वा इन्स्टालमेन्ट आने की तारीख बताने वाले है। और साथ मे किन लोगों के खाते में आयेंगे, और किन लोगों के खाते में नही आएंगे, और अगर नही आएंगे तो कैसे इसको आने से पहले तक फिक्स कर ले, आज हम इस आर्टिकल में कम्पलीट प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है, इसलिए अंत तक बने रहे।
Table of Contents
pm kisan 13th installment date 2023
जब से पीएम किसान सामान निधि की शुरुआत हुवी है, तब से किसानों के खाते में लगातार पैसे भेजकर किसानों की आर्थिक मदद पहुंचा रही है, और किसानों को फसलों के लिए खाद और बीज जैसे प्रदार्थ के लिए आर्थिक मदद दे रही है। अब तक सरकार किसानों को 12 किस्तें दे चुकी है, और 13वी किस्त देने की तैयारी जोरों शोरो से चल रहा है,
READ ALSO : मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना 2022
और अब इसका आने का तारीख का भी सामने आने लगा है। अगर हम पिछले कुछ वर्षो की बात करे तो साल 2020 में सभी किसानों को 21 दिसंबर को किस्तें दी गई थी, वही साल 2021 वाला जनवरी 2022 में आया था, उसी के मुताबिक इस बार भी क़िस्त आने की असंका जनवरी में ही लग रहा है।
pm kisan 13th installment इन किसानों को आएंगी ! जाने क्यों ?
अगर हम उन किसानों की बात करे जिनका पैसा आते रहेंगे, तो हमने कुछ मुख्य लिस्ट बनाई है, और आप इस सभी मे पास है तो आपका पैसा आपके खाते में आते रहेंगे, ये इस प्रकार है : –
- अगर आप pm kisan का ekyc करवा चुके है।
- अगर आप रेजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अपने आधार कार्ड में कुछ परिवर्तन न करवाया हो।
- आपका बैंक खाता जन धन खाता हो, जो अगर स्टेट बैंक का हो तो बेहतर है।
- अगर आपका एक भी इन्सटॉलमेंट न रुका हो।
- अगर आप इसके गाइडलाइन को फॉलो करते हो।
अगर आपका ये सभी लाइन सही हो तो आपका पैसा निश्चित रूप से आता रहेगा, हालांकि कई बार कोई इन्सटॉलमेंट रह जाता है, लेकिन अगले बार सभी को जोड़कर आपको दिया जाएगा।
pm kisan 13th installment इनको नही आएंगी !
इस बार राज्य सरकार द्वारा कई लोगो के एकाउंट को बैन किया गया, साथ ही और बहुत से एकाउंट को डीएक्टिवेट किया गया। अगर आपका भी पैसा आना बंद हो चुका है, तो आप कैसे पता लगाएंगे की कही आपका तो एकाउंट डीएक्टिवेट तो नही कर दिया गया।
- इसे पता लगाने के लिए हमे इसके ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पे आ जाना है।
- पोर्टल पे आने के बाद हमे राइट साइड मेन्यू में Farmer Corner का ऑप्शन दिखाई देता है।
- जिसमे हमे Beneficiary Status का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसपे क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने के बाद हमे Mobile No और Registration No में कोई एक मंगा जाता है, जिसमे हम अपना मोबाइल नंबर डालके और कैप्चा कोड डालके Get Data पे क्लिक करेंगे।
- Get data पे क्लिक करने के बाद हमारे सामने हमारा कम्पलीट डेटा हमारा सामने आ जाता है। जिसे हम स्क्रॉल उप और स्क्रॉल डाउन करके देख सकते है।
- अगर आपका स्टेटस success दिखता है तो हमारा एकाउंट बचा है, और अगर हमारा स्टेटस pending बताता है तो हमारा आधार में और रेजिस्ट्रेशन करते समय दिया गया जानकारी में कुछ न कुछ गलत है।
Pm kisan Ekyc करवाने के बाद भी पैसा नही आया !
अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ekyc करवा चुके है, और आपका क़िस्त भी नही आया तो चिंता न करे, हम आपको नही आने के कारण के साथ साथ कैसे आएगा उसका समाधान भी बताएंगे। इसलिए इसे ध्यान से पढ़ेंगे, और सभी कारणों को अच्छे से समझेंगे।
जैसे हुआ क्या है कि इस योजना की शुरुआत 2018 में की गई थी, उस समय सभी किसानों ने आपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और जामिन का रसीद देखे रेजिस्ट्रेशन करवाये थे, जिसके बाद सभी किसानों का डिटेल्स को चेक करके वेरीफाई किया गया था, और बहुत के गलत जानकारी होते हुवे भी सभी को पैसे भेजे जाने लगे।
READ ALSO : जारी हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 का लिस्ट ! जल्द चेक करे अपना नाम !
लेकिन जब से ekyc लेके आये है तो किसानों के लिए बहुत दिक्कत देखने को मिल रही है। जैसे अगर आप रेजिस्ट्रेशन करवाते समय दिए गए जानकारी जैसे – नाम, पिता या पति का नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, खाता की जानकारी और मोबाइल नंबर जो दिए थे, और अभी जब आप ekyc करवाते समय जानकारी जो आपके आधार कार्ड और खाते में है, उसमे कुछ न कुछ जरूर अंतर निकल जाता है, जिसके लिए लोगो का क़िस्त होल्ड कर दिया जाता है।
अगर आसान शब्दो मे समझे तो अगर आप 2018 के बाद अपने आधार कार्ड के कुछ चेंजिंग करवाये है, या खाते में कुछ अपडेट करवाये है तो आपको समस्या का सामना करना पड़ जायेगा।
Pm kisan 13th installment के लिए पेंडिंग स्टेटस को कैसे हटाएं ?
अगर आपका भी स्टेटस पेंडिंग शो कर रहा है, या आप भी अपने आधार कार्ड में 2018 के बाद कुछ अपडेट करवाये है, जिसके कारण किस्तें आना बंद हो गई है, तो चिंता न करे, हमे सबसे पहले अपने रेजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करना है, चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकलवा लेंगे, जिसके बाद हम अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन का रसीद का फोटोकॉपी भी निकलवा लेंगे।
READ ALSO : आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें ! Ayushman card download PDF
और सभी को एक साथ करके अपने ब्लॉक में चले जाना है, जिसके बाद हमे कर्मचारी को दे देना है, और जल्द से जल्द ठीक करवा देने का आग्रह करना है।बस अब आपको कुछ दिनों का इंतिजार करना है, जिसके बाद आपका जानकारी अपडेट कर दिया जाएगा। कर pm kisan 13th installment date 2023 के लिए इलीजिबल हो जाएंगे।
निष्कर्ष
तो आज हमलोगों ने पीएम किसान सम्मान निधि का 13वा क़िस्त आने के साथ साथ, किनको आएंगी, किनको नही आएंगी और नही आएंगी तो इसे फिक्स कैसे करेंगे के बारे में जाना। अगर आपको लगता है कि आपके सिवा आपके दोस्तों रिस्तेदारो को भी ऐसी सेम समस्या है तो इस पोस्ट को उनके पास जरूर सेंड करें।