JYOTI KUNJ

LATEST HINDI NEWS FOR JOBS ONLINE SERVICES

ONLINE SERVICESUncategorized

झारखण्ड सरकार ने लिया बड़ा फैसला,राशन कार्ड धारकों को 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल !

झारखण्ड सरकार ने लिया बड़ा फैसला,राशन कार्ड धारकों को 25 रुपए सस्ता मिलेगा petrol!

देश में petrol-desal की कीमतों के बढ़ोतरी आय दिन देखने को मिल रही है, कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देख जनता का हाल बेहाल है, लेकिन इन सब के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने जनता को राहत देने वाला एक बड़ा फैसला किये है, झारखंड सरकार इस योजना का शुरुआत 26 जनवरी 2022 से लागू करेगी, इस योजना से जनता को बड़ी राहत मिलने वाली हैं।

ई-श्रम कार्ड अप्लाई कैसे करें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड सरकार के दो साल सत्ता में पूरे होने के अवसर पे ये ऐलान किये है, सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया कर्मचारियों से बात करते हुए बोले कि ”झारखंड के गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से प्रभावित होने को लेकर राहत देने के लिए झारखंड सरकार ने 26 जनवरी 2022 से दोपहिया वाहन मालिकों को पेट्रोल पर 25 रुपए प्रति लीटर की छूट देने का बात कही है।

petrol : झारखण्ड सरकार का बड़ा फैसला

झारखंड सरकार के किए गए फैसले के अनुसार, राज्य में जिन किसी का भी बीपीएल और राशन कार्ड है, उनको ही ये महीने में पेट्रोल पर छूट देने की बात कही है, यह छूट एक लीटर पेट्रोल पर 25 रुपए की होने वाली है,

इसका सीधा मतलब ये बनता है कि जिन जिन के पास बीपीएल और राशन कार्ड है, और जो दो पहिया वाहन जैसे मोटर साईकिल, स्कूटर का उपयोग करते है झारखंड सरकार उन्हें 25 रु की राहत प्रदान करेगी, आपसे पैसे पूरे लिए जाएंगे, छूट के पैसे सीधे उनके खाते में भेजे जाएंगे, सरकार ने महीने में 10 लीटर पेट्रोल पे 25 रु देने की बात कही है, मतलब इस योजना का लाभ महीने में 10 लीटर पेट्रोल पे ही मिलेगा।

पीएम किसान ekyc कैसे करें

petrol : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के ट्वीट करते हुए कहा

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के ट्वीट करते हुए कहा कि बढ़ते पेट्रोल एंव डीजल के दाम आज आसमान आसमान छू रहे है, इस महगाई का सबसे बुरा असर छोटे और मध्यम परिवारों को होता है, एक गरीब वयक्ति घर में मोटर साइकिल होते हुवे भी पेट्रोल के कीमतों के कारण खुद के वाहन नही चला पाते,और छोटे किसान अपना फसल बेचने बाजार नही जा पाते,

इसलिए मैंने फैसला लिया है कि इन्ही सब लाचारी को देखते हुवे पेट्रोल की कीमतों पे कुछ राहत दे पाए,यदि आप अपने मोटरसाइकिल या स्कूटर में पेट्रोल भरवाते हैं, तो आपको 25 रुपए प्रति लीटर की हिसाब से धन राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा, यह योजना 26 जनवरी से लागू करने जा रहे हैं और गरीब परिवार इस योजना का लाभ प्रतिमाह 10 लीटर petrol तक यह राशि प्राप्त कर सकता है, ताकि फालतु के ख़र्चे से बजा जा सके।Petrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *