JYOTI KUNJ

LATEST HINDI NEWS FOR JOBS ONLINE SERVICES

FINANCE

NPCI new rule for UPI 2023 : अब सभी यूपीआई एप्प्स का करना होगा इस्तेमाल !

अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, या फोन पे, गूगल पे या पेटीएम जैसे यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी हो जाती है, की Npci new rule for upi 2023 क्या है, NPCI यूपीआई के लिए 2023 में कौन से बड़े अपडेट्स लाने वाला है, अगर आप भी इस बड़े अपडेट को जानना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहे, आज हम आपको एनपीसीआई की न्यू अपडेट के बारे में फुल डिटेल बताने वाले हैं ।

हाल ही में NPCI ने ये नियम लागू करने का बात सामने रखा है, जिससे सभी बड़े यूपीआई यूज़र्स को झटका लगने वाला है। जो लोग ज्यादातर पेमेंट यूपीआई के जरिये करते है उनके लिए बहुत बड़ी अपडेट होने वाली है।

Npci new rule for upi 2023 क्या है ?

लोग ऑनलाइन के जरिए अपने कामों को हर मुमकिन आसान तक बनाने में जुटे पड़े हैं, जहां पहले लोगों को पेमेंट के लिए कैश लेकर घूमना पड़ता था वहीं अब एक चुटकियों में ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं, अगर हम इन ऑनलाइन पेमेंट के बड़े प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसमें फोन पे, गूगल पे और पेटीएम अपनी बढ़त बनाए हुए है, जिससे अन्य कंपनियों की शिकायत रहती थी कि हमे अपने सर्विस देने का मौका नही मिलता है, इसी को लेकर एनपीसीआई एक अपडेट लाने जा रहा है।

REAS ALSO : Bina ATM ke phone pe kaise banaye ! अब आधार से बनाए यूपीआई आईडी।

जिसके मुताबिक एक यूपीआई ऐप से हम 25% ही यूपीआई भुगतान कर सकते हैं, जिसे अगर आसान भाषा में समझे तो, यूपीआई 1 दिन में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए एक लाख का लिमिट देता है, जिसे आप चाहे फोन पे, गूगल पे या पेटीएम जैसे अन्य यूपीआई एप्प से एक ही बार में कर सकते थे, लेकिन अब उसी पेमेंट को करने के लिए सभी अलग-अलग एप्स को इस्तेमाल करना होगा |

NEW UPDATE FOR UPI 2023new rule for upi

अब अगर आने वाले कुछ दिनों के बाद कही यूपीआई पेमेंट करेंगे तो इस तरह का पेमेंट मेथर्ड होगा। अगर आप फोन पर से करना चाहेंगे तो 25,000 होगा गूगल पर से करना चाहेंगे तो 25,000 होगा पेटीएम से करना चाहेंगे तो 25,000 होगा और बाकी आने यूपीआई एप शो का मदद लेकर हम पूरे एक लाख तक का ट्रांजैक्शन 1 दिन में कर सकते हैं, जिससे सभी कंपनियों को अपना सर्विस देने का मौका मिलेगा।

READ ALSO : Aadhar Upi bank list : अब इन 15 बैंकों से कर सकेंगे पेमेंट !

इसमें लोगो को काफी फायदा होने वाला है, क्योंकि हर प्लेटफॉर्म चाहेगा कि हमारे सर्विस को लोग ज्यादा से ज्यादा यूज़ करे, जिसके बदले हर कंपनी लोगो को अच्छे रिवॉर्ड और कैशबैक दे सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *