My scheme portal क्या हैं ! My scheme new portal
सरकार ने लांच की नई पोर्टल ( MY SCHEME NEW PORTAL )इस पोर्टल की मदद से आप सभी तरह के योजनाओ के बारे में एक ही जगह जान सकते है। अगर आप भी जानना चाहते है कि ये कौन सा पोर्टल है और इसका इस्तेमाल हम कैसे करेंगे या आप myscheme.gov.in पोर्टल के बारे में जानने के लिए इच्छुक है, तो हमारे साथ अंत तक बने रहे , आज हम इस पोर्टल का हर एक चीज़ के बारे में जानेंगे कि आखिर कैसे इस पोर्टल में सभी योजनाओ को देखेंगे और इसका लाभ उठा पाएंगे, इसलिए हमारे साथ बने रहे, आज के इस आर्टिकल में हम इस पोर्टल के बारे में कम्पलीट जानने वाले है।
Table of Contents
My Scheme Portal क्या हैं ! What is My Scheme Portal ?
होता क्या था कि पहले हमें कोई भी योजना के बारे में जानना रहता था तो हमे जानकारी के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर जाना पड़ता था, और बहुत से ऐसे लोग हैं जो नए-नए योजनाओं से वंचित रह जाते थे उन्हें मालूम भी नहीं पड़ता था की सरकार ने कौन सी नई योजना जारी की है और बहुतो को 6 महीने या साल भर लग जाता था किसी भी योजना के बारे में जानने के लिए, इसी को देखते हुए सरकार ने एक नए पोर्टल लॉन्च किया है जिसमें हम हर एक योजनाओं को एक ही पोर्टल पर देख सकते हैं।
READ ALSO : Voter id ko aadhar se kaise link kare
इस पोर्टल पर हमें कुल 13 कैटेगरी के स्कीम और 203 योजनाओं के बारे में बताया गया है। इस पोर्टल की मदद से हम किसी भी योजनाओं के बारे में अच्छे से जानकारी ले सकते हैं किसी भी योजना का ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीका हम लोग देख सकते हैं साथ में इसके एलिजिबिलिटी को भी हम चेक कर सकते हैं।
My Scheme New Portal का उद्देश्य
माय स्कीम पोर्टल का शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह ही है कि लोगों को एक ही जगह पर सभी योजनाओं के बारे में पता चल पाए,और कोई भी व्यक्ति किसी भी योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे पाए,और किसी भी योजना के बारे में जानने के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े। साथ में एक उद्देश्य यह भी है कि देश के सभी नागरिकों को जोड़ पाए !
READ ALSO : Link mobile number to Aadhar card online
जैसे अगर कोई व्यक्ति कृषि क्षेत्र से संबंधित योजना के बारे में जानने के लिए आएगा तो उसे खेल से संबंधित फाइनेंस से संबंधित विज्ञान से संबंधित स्वास्थ्य से संबंधित और बहुत सारी योजनाओं से संबंधित उसके सामने योजनाएं आएंगे, जिससे उसकी रूचि बढ़ेगी और बहुत से योजनाओ के बारे में जानकारी ले पायेगा, परिणामस्वरूप हर एक योजना के बारे में देश का हर कोने से हर एक वयक्ति इसका जानकारी ले पाएगा।
पोर्टल किसके लिए है लाभकारी
अगर आप भी इस होटल का लाभ उठाना चाहते हैं तो इन कड़ियों पर ध्यान देना होगा। यह सब बढ़िया बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके बिना हम इस पोर्टल का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
- इस पोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए जो नागरिक हो वह भारत का निवासी हो।
- नागरिक का उम्र कम से कम 18 वर्ष का हो।
- आवेदक के पास उस योजना से जुड़े सभी दस्तावेज रहना अनिवार्य है।
पोर्टल पर मिलने वाले फायदे
- इस पोर्टल की मदद से भारत का हर एक नागरिक इसका इस्तेमाल कर सकता है।
- भारत के कोई भी कोने से इसका इस्तेमाल कर सकता है और हर एक योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकता है।
- कोई भी व्यक्ति इसे अपने मोबाइल से या कंप्यूटर के जरिए घर बैठे जानकारी ले सकते है।
- इस पोर्टल पर कुल 13 कैटेगरी के 203 योजनाओं को शामिल किया गया है ।
- किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए एलिजिबिलिटी को हम इसी पोर्टल पे चेक कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
अगर आप इस पोर्टल के जरिए किसी भी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास यह निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है। इसमें सभी जरूरी दस्तावेजों का वर्णन किया गया है ।
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- जमीन का कागजात
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मैट्रिक सर्टिफिकेट
कैटेगरी और योजनाएं ! CATEGORIES AND SCHEMES
- Agriculture, Rural & Environment 6 Yojna
- Banking, Financial Services & Insurance 32 Yojna
- Bussiness & Entrepreneurship 15 Yojna
- Education & learning 24 Yojna
- Health & Wellness 19 Yojna
- Housing & shelter 8 Yojna
- Public safety, Law & Justice 2 Yojna
- Science It & Communications 3 Yojna
- Skill & employment 18 Yojna
- Social welfare & empowerment 66 Yojna
- Sports & culture 3 Yojna
- Transport & infrastructure 3 Yojna
- Utility & sanitation 15 Yojna
My Scheme New Portal पर रजिस्टर कैसे करें ! How to use My Scheme New Portal ?
अगर आप भी इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड होके इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं,तो हमारे साथ बने रहे अब हम स्टेप बाई स्टेप फुल गाइड जानेंगे कि आखिर कैसे इस पोर्टल पर हम रजिस्टर करेंगे और कैसे इसका उपयोग करेंगे।
- इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए हमें सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट myscheme.gov.in पे आ जाना है।
- पोर्टल पे आने के बाद जरा सा स्क्रोल करेंगे तो नीचे हमें सभी योजनाओं के कैटेगरी के बारे में मिलेगा जिसमें सब का वर्णन किया गया है।
- अपने हिसाब से हम किसी भी एक कैटेगरी को चुनेंगे और योजनाए पर क्लिक करेंगे। चलिए हम शुरू वाला वाला पे क्लिक करते है।
- योजनाए पर क्लिक करते हैं उस कैटेगरी के सभी योजनाओं का लिस्ट हमारे सामने आ जाता है।
- अब हम अपने हिसाब से जिस भी योजना के बारे में हमे जानना होगा हम उसपे क्लिक करेंगे।
- क्लिक करते हैं हमारे सामने उस योजना के बारे में पूरा डिटेल हमारे सामने आ जाते हैं। जिसमें हमें उस योजना से मिलने वाले फायदे उस योजना के लिए एलिजिबिलिटी और उसका ऑनलाइन ऑफलाइन प्रक्रिया दोनों के बारे में हमें पता चलता है।
अगर आपको My Scheme New Portal से संबंधित कोई भी समस्या हो या या कोई भी सवाल हो तो हमसे कांटेक्ट जरूर से जरूर करें, हम अपनी तरफ से पूर्ण कोशिश करेंगे आपकी प्रॉब्लम का हल निकालने का। क्योंकि आपकी समस्या मेरी भी समस्या है, तो तनिक भी न हिचकिचाए। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे, ताकि वो भी किसी भी सरकारी योजनाओ से वंचित न रह पाएं।