JYOTI KUNJ

LATEST HINDI NEWS FOR JOBS ONLINE SERVICES

News

देशभक्ति के रंग में रंगा दिखा मेला लाखों श्रद्धालुओं ने वसंत पंचमी पर संगम में लगाई डुबकी – Magh Mela Lakhs of devotees took holy dip in Triveni on Basant Panchami, tricolor hoisted in pandals

देशभक्ति के रंग में रंगा दिखा मेला लाखों श्रद्धालुओं ने वसंत पंचमी पर संगम में लगाई डुबकी - Magh Mela

गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में वसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। भोर से ही स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था। देश भर से आए श्रद्धालुओं और कल्पवासियों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ । कुल 16 घाटों पर स्नान की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु बुधवार से ही का आगमन संगम क्षेत्र में शुरू हो गया था।

घाटों पर स्नान की व्यवस्था के साथ बृहस्पतिवार को भोर से ही स्नान शुरू हो गया। मेले में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। संगम तट पर पैरामिलिट्री फोर्स का पहरा और सभी सेक्टरों में भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया है। गणतंत्र दिवस होने के कारण तपस्वियों और कल्पवासी के शिविरों में झंडा रोहण किया गया। भक्ति के साथ ही देशभक्ति के गीत से वातावरण गुंजायमान सिलसिला पूरे श्रद्धा, विश्वास और उल्लास के साथ जारी है।

संगम नगरी में प्रयागराज के साथ ही देशभर में भी गणतंत्र दिवस की धूम है। प्रयागराज के संगम में लगे माघ मेले में पहुंचे साधु संतों ने भी अपने शिविर में ध्वजारोहण किया है। इस वर्ष भी राष्ट्र और देश कल्याण में मां गंगा में ध्वजारोहण किया गया है।

माघ मेले में उमड़ी भीड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *