Link mobile number to Aadhar card online ! Link mobile number to Aadhar card
अगर आप भी अपने Link mobile number to Aadhar card करना चाहते है तो आपको और कही जाने की जरूरत नही है यकीन कीजिये हा ये सच मे कारगर है, अब हम बड़े ही आसानी से घर बैठे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रेजिस्टेड कर सकते है। इंडियन पोस्ट सर्विस के मदद से हम आसानी से ये कर सकते है। इसलिए हमारे साथ अंत तक बने रहे आज के इस आर्टिकल में हम आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने का फुल प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है।
Table of Contents
Link mobile number to Aadhar card !
हमे मालूम है कि अभी के समय मे आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज हो चुका है , और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण ये हो चुका है कि आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक रहना। अगर अभी आप कोई भी काम जैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन का करवाये सरकारी या गैर सरकारी काम करवाये हर जगह में आधार कार्ड मंगा जाता है और साथ मे मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड रहना भी बहुत जरूरी है, ही तो हम कई सारे कामो को इसके वजह से नही कर पाते !
READ ALSO : Voter id ko aadhar se kaise link kare
और अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाने आधार सेन्टर भी जाते है तो कई दिनों बाद हमारा काम होता है और कभी कभी सभी काम होने के बाद भी आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाता है। पिछले महीने लगभग 5 लाख आधार आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया। इसलिए आज हम घर बैठे Link mobile number to Aadhar card करने का कम्पलीट प्रोसेस जानने वाले है।
Link mobile number to Aadhar card online
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर खुद से लिंक करने के बारे में सोच रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है, आज हम कम्पलीट प्रोसेस जानने वाले है कि आखिर कैसे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है। आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए हमे कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। इस सर्विस के मदद से हम दो कामो को कर सकते है :-
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जोड़ना !
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए हमे सबसे पहले इंडियन पोस्ट के इस पेज पे आ जाना है। CLICK HERE
- पोर्टल पे आते ही हमारे सामने एक फॉर्म खुल के आ जाता है जिसमे हमे नाम, कम्पलीट एड्रेस, पिनकोड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आता है जिसमे हम सही सही जानकारी भर देंगे।
- पर्सनल डिटेल भरने के बाद हमारे सामने सर्विस चुनने का ऑप्शन आता है जिसमे हम IPPB- Aadhar Services पे क्लिक कर देंगे।
- फिर हमारे सामने sub – Category चुनने का ऑप्शन आता है जिसमे हम UIDAI – Mobile / email to aadhar linking/update वाला ऑप्शन पे क्लिक कर देंगे। जिसके बाद request otp पे क्लिक कर देंगे !
- जिसके बाद हमारे नम्बर पे एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे डालके Confirm service request पे क्लिक कर देंगे।
- कन्फर्म पे क्लिक करते ही हमारे सामने Reference No आ जाता है जिसे हम नोट करके रख लेंगे।
5 साल से कम बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन !
- 5 साल से कम के बच्चो के आधार कार्ड बनवाने के लिए हमे सबसे पहले इंडियन पोस्ट के इस पेज पे आ जाना है। CLICK HERE
- पोर्टल पे आते ही हमारे सामने एक फॉर्म खुल के आ जाता है जिसमे हमे नाम, कम्पलीट एड्रेस, पिनकोड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आता है जिसमे हम सही सही जानकारी भर देंगे।
- पर्सनल डिटेल भरने के बाद हमारे सामने सर्विस चुनने का ऑप्शन आता है जिसमे हम IPPB- Aadhar Services पे क्लिक कर देंगे।
- फिर हमारे सामने sub – Category चुनने का ऑप्शन आता है जिसमे हम UIDAI – Child ( 0-5 years ) Aadhar Enrolment वाला ऑप्शन पे क्लिक कर देंगे। जिसके बाद request otp पे क्लिक कर देंगे !
- जिसके बाद हमारे नम्बर पे एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे डालके Confirm service request पे क्लिक कर देंगे।
- कन्फर्म पे क्लिक करते ही हमारे सामने Reference No आ जाता है जिसे हम नोट करके रख लेंगे।
एक बार ये सब कम्पलीट हो जाने के बाद हमारे पास एक मैसेज आएगा जिसमे बताया जाएगा कि आपके पास 7 दिनों के अंदर इंडियन पोस्ट की तरफ से एक लड़का आएगा और आपके द्वारा दिये गए पते और मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुवे आपके घर आएंगे। और घर पे ही आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कर देगा।
इसका स्टेटस चेक करने के लिए हम इसके पोर्टल पे आएंगे और सबसे ऊपर Click to Track your Request के क्लिक करेंगे, फिर अपना रिफरेन्स नंबर डालके fetch पे क्लिक करेंगे अब हमारे सामने हमारा स्टेटस आ जाता है। अगर आपको Link mobile number to Aadhar card करने में कोई दिक्कत आई हो तो हमसे संपर्क जरुर करें।