JYOTI KUNJ

LATEST HINDI NEWS FOR JOBS ONLINE SERVICES

ONLINE SERVICES

Jharkhand New Ration card 2023 : अब घर बैठे करे राशन कार्ड के लिए आवेदन !

अगर आप भी झारखंड से है और आपका अभी तक राशन कार्ड नही बना है, तो चिंता न करे, आज हम Jharkhand New Ration card 2023 ऑनलाइन अप्लाई करने का कम्पलीट प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है।

झारखंड सरकार राशन कार्ड से संबंधित नई नई उपडेट्स लाती रहती है, और अपने कार्डधारियों को अनेको राहत देती है, जिसमे से नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन भी ऐड किया हुआ है, जिसके मदद से हम घर बैठे नए राशन कार्ड के आवेदन करके राशन कार्ड पा सकते है, जिसका कम्पलीट प्रोसेस इस आर्टिकल में बताया गया है, इसलिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।

ration card jharkhand online apply 2023

झारखंड में हेमंत सोरेन जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद राशन कार्ड का चलन जोरो शोरो से चला है, हालांकि पहले PH कार्ड ( जिसे हम लाल कार्ड के नाम से जानते है ) बनता था, लेकिन अब ग्रीन राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन हो रहा है। 

READ ALSO : मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना 2022

PH कार्ड के तरह ही Green कार्ड है, ph कार्ड में लोगो चावल, केरोसीन तेल, नमक और गेहूं मिलता था, लेकिन ग्रीन राशन कार्ड में सिर्फ चावल, गेहू और नमक ही मिल पाता है, हालांकि आप ग्रीन राशनकार्ड को लाल राशन कार्ड में बदलवा सकते है।

Jharkhand New Ration card 2023 का उद्देश्य

green ration card 2023 का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत का वो हर परिवार जिनके पास राशन कार्ड नही है और जो इसके लयक है उनको राशन कार्ड उपलब्ध करवाना है वो भी सस्ती दरों पे, भारत सरकार के घोषणा के अनुसार इस योजना का लाभ उन परिवारों को होगा जो बहुत गरीब है और जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। इस योजना को पूरे भारत मे लागू किया गया है, इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 250 करोड़ रुपये की बजट पास की है, ताकि हर नागरिक जो इसके लायक है उनको राशन कार्ड लाभार्थि बनाया जाए।

Jharkhand Green Ration card के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप भी ग्रीन राशन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको ये जानना बहुत जरूरी हो जाती है कि आखिर आवेदन करने के लिए किन दस्तावेज की जरूरत होंगी।

  • आवेदन मुखिया का आधार कार्ड
  • बाकी सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • मुखिया आवेदक का उम्र 18 से ऊपर हो।
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक ( यदि हो तो )
  • गैस कनेक्शन स्लिप ( यदि हो तो )

अगर आपके पास ये सारी दस्तावेज है तो आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Jharkhand New Ration card 2023 के लाभ

ग्रीन कार्ड के बहुत सारे लाभ है जो इस प्रकार हैं :-

  1. इस योजना को केंद्र सरकार ने लागू की है लेकिन इसकी देख रेख राज्य सरकार करेगी !
  2. इस योजना के माध्यम से कमजोर गरीब परिवारों को लाभ होगा !
  3. ईस योजना के माध्यम से 1 रुपये की दर से अनाज मिलेगा !
  4. इस योजना के माध्यम से हर महीने प्रति व्यक्ति 5 किलो आनाज मिलेगा !
  5. इस योजना को ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है !
  6. बीपीएल धारियों को भी इस योजना से लाभ होगा !
  7. इस योजना की शुरुआत सर्वप्रथम झारखंड में हुई थी !

Jharkhand New Ration Card Online Apply 2023

अब हम राशन कार्ड झारखंड के ऑनलाइन आवेदन करने का कम्पलीट प्रोसेस जानने वाले है,

  • सबसे पहले हमें इस लिंक jsfss.jharkhand.gov.in पे आ जाना है।Jharkhand New Ration card 2023
  • पोर्टल पे आने के बाद हमे.Register to apply for Rationcard का ऑप्शन मिलता है, जिसपे क्लिक करेंगे।Jharkhand New Ration card 2023
  • क्लिक करते ही हमारे सामने रेजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल के आ जाता है, जिसे ध्यानपूर्वक भर देना है। और फिर register पे क्लिक कर देना है।
  • रजिस्टर पे क्लिक करते ही हमारा रेजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाएगा, और हमारा Acknowledgement no हमे मिल जाता है।
  • फिर हमें बैक करके फिर से उसी डैशबोर्ड में आ जाना है, और Already register वाला ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
  • अब हमें Acknowledgement no और password मंगा जाता है, जिसमे हम डाल देंगे और आवेदक मुखिया के आधार कार्ड का लॉस्ट 8 डिजिट डाल देंगे, फिर नीचे कैप्चा कोड डालके Login पे क्लिक कर देंगे।Jharkhand New Ration card 2023
  • लॉगिन करते ही हमारा डिटेल्स हमारे सामने आ जाता है, जिसे चेक कर लेंगे और नेक्स्ट पे क्लिक कर देंगे।
  • नेक्स्ट करने के बाद हमसे डीलर का नाम का लिस्ट आ जाता है जिसमे हम अपने डीलर को सेलेक्ट कर लेंगे। और नेक्स्ट पे क्लिक कर देंगे।
  • नेक्स्ट करते ही add family का ऑप्शन आ जाता है, जिसमे हम सभी सदस्यों को एक एक करके ऐड कर देंगे।
  • फिर नेक्स्ट करते ही हमारे सामने कम्पलीट फॉर्म खुल आ जायेगा, जिसे चेक कर लेंगे और फाइनल सबमिट कर देंगे।
  • सबमिट करते ही हमारा एप्लीकेशन सफलतापूर्वक ले लिया जाता है और हमे इसका रसीद मिल जाता है, जिसका प्रिंटआउट निकलवा के अपने डीलर को दे देंगे।

निष्कर्ष

आज हमलोगों ने झारखंड राशन कार्ड 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदक करने का तरीका के साथ साथ इसके फायदा, जरूरी दस्तावेज और इसके उद्देश्य के बारे में जाना , अगर आपको इसमें कही भी कोई दिक्कत आती है तो कमेंट जरूर से जरूर करें।

READ ALSO : झारखंड जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें !

READ ALSO : SBI Whatsapp Banking Registration In Hindi

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *