झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना ! jharkhand fasal rahat yojana online apply 2022

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना की शुरुआत हो चुकी है, अगर आप भी jharkhand fasal rahat yojana online apply करना चाहते है तो देर न करें, अब हम बड़े ही आसानी से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, तो चिंता न करे हम क्यों है,

तो आज के इस आर्टिकल में हम झारखंड फसल राहत योजना के बारे में कम्पलीट प्रोसेस जानने वाले है कि आखिर इसके लिए किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, कितना मदद मिलेगा, और खुद से अप्लाई कैसे कर सकते है।

jharkhand fasal rahat yojana 2022

इस वर्ष झारखंड में ही नही बल्कि भारत के हर हिस्से में सुखाड़ जैसे स्थिति हो गई है, ऐसे में सभी किसान बेबस हो चुके है आखिर अपना घर कैसे चलाए और जानवरों के लिए राशन कहा से लाए, जब जब आपदा आती है तो अपने साथ लाखो लोगो को अपने चपेट में लेके जाती है, इस समय किसानों को सरकार से बहुत उमीद रहती है और हर बार सरकार हर मुमकिन प्रयास करती है कि लोगो की इस समस्या को दूर कैसे करें,

READ ALSO : Link mobile number to Aadhar card online

इसी लिए सरकार किसानों को राहत प्रदान करने के लिए कुछ पैसे उनके खाते में भेजकर मदद करती है, अगर आसान भाषा मे समझे तो राहत योजना का कार्य करती है। जब जब प्राकृतिक आपदा आती है तो लोगो के लिए और सरकार के लिए कई चुनौतियाँ लेके आती है, इस वर्ष भी केंद्र सरकार के पास कई समस्याए है,

 Yojana के उद्देश्य

झारखंड फसल राहत योजना का मुख्य उद्देश्य ये है कि जल्द से जल्द और जितना से जितना हो सके किसानों को मदद पहचानी है, ताकि लोगो पे आपदा के असर ज्यादा न हो, सरकार का कहना है कि आपदा के समय मे ही सरकार किसानों के लिए सबकुछ होते है, और हम हर मुमकिन प्रसाद करते रहेंगे।

READ ALSO : आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें !

लोगो के खराब हालत को देखते हुवे केंद्र सरकार में झारखंड में फसल राहत के लिए 100 करोड़ की मंजूरी दी है, जिससे किसानों को कुछ मदद मिल सके। इसका काम जोरो सोरो से चल रहा है, झारखंड सरकार ने इसके लिए पोर्टल लॉन्च कर दी है और इसका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो चुका है।

Jharkhand fasal rahat yojana के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज: –

  • आधार कार्ड ( 120KB)
  • बैंक पासबुक ( 120 KB)
  • जमीन का रसीद ( 1 MB)
  • मोबाइल नंबर
  • वंशावलि
  • आवेदक झारखंड निवासी हो

 Yojana के लाभ

  • इस योजना का लाभ सिर्फ किसान ही ले पाएंगे।
  • केंद्र सरकार ने झारखंड के लिए 100 करोड़ की राशि को मंजूरी दी है, जिसे सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस योजना से किसान आत्मनिर्भर बनेगा, साथ ही उनका मनोबल बढेगा।
  • इस योजना के लिए सिर्फ किसानों का ही नाम पंजीकृत किया जाएगा।
  • जब भी आपदा का स्थिति आएगी तो सरकार इस योजना के तहत किसानों को राहत प्रदान करेगी।
  • इस योजना की शुरुआत झारखण्ड में ही नही बल्कि पूरे भारत मे की गई है।
  • स योजना में दिए जाने वाले रकम को बीमा कंपनी भरेगी।
  • इस योजना से जुड़े सभी किसानों को प्रीमियम इस साल के अंत तक आरम्भ कर दिया जाएगा।

jharkhand fasal rahat yojana online apply

अब हम जान चुके है कि इस योजना का क्या काम है, क्या उद्देश्य है, कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और इसका क्या फायदा है।अगर आपको भी इस योजना के लिए आवेदन करना है तो हमारे साथ बने रहे, अब हम कंपलीट स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है :-

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए हमे झारखंड सरकार ऑफिसियल वेबसाइट jrfry.jharkhand.gov.in पे जाना होगा।1
  2. डैशबोर्ड पे आते ही हमारे सामन राइट साइड में किसान पंजीकरण करे का ऑप्शन दिखाई देता है जिसपे क्लिक करेंगे।
  3. किसान पंजीकरण करे पे क्लिक करने के बाद हमारे सामने एक छोटा सा फॉर्म खुल के आ
  4. 22ता है, जिसमे हमे आधार कार्ड का नाम, आधार नंबर और मोबाइल नंबर मंगा जाता है, जिसमे हम सब सही सही भर देंगे, फिर get otp पे क्लिक कर देंगे। और otp डालके वलीडेट कर देंगे !jharkhand fasal rahat yojana online apply
  5. वलीडेट करने के बाद हमारे सामने फिर से फॉर्म खुल के आ जाता जिसमे हमे हमारा पिता का नाम, लिंग, श्रेणी, किसान के प्रकार, जन्म तिथि, जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव और बैंक खाता डिटेल्स मंगा जाता है जिसे हम सब सही सही डाल देंगे। फिर नीचे कैप्चा कोड डालके Register पे क्लिक कर देंगे।
  6. Register पे क्लिक करते हमारा रजिस्ट्रेशन पोर्टल पे कम्पलीट हो जाता है, जिसमे बाद नेक्स्ट स्टेप के बारे में बताया जाएगा। डॉक्यूमेंट के साइज के बारे में बताया गया है। जिसके बाद हमे login पे क्लिक कर देना है। jharkhand fasal rahat yojana online apply
  7. लॉगिन पे क्लिक करते ही हमसे लॉगिन डिटेल्स मांगता है जिसमे हम मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है या मोबाइल नंबर और ओटीपी द्वारा। लॉगिन करने के बाद हमारे सामने हमारा डिटेल्स आ जाता है, और साथ मे डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन भी देता है जिसमे हम सही सही डॉक्यूमेंट अपलोड कर देंगे।
  8. लॉगिन करने के बाद हमारे सामने हमारा डिटेल्स आ जाता है, और साथ मे डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन भी देता है जिसमे हम सही सही डॉक्यूमेंट अपलोड कर देंगे।

Yojna ka निष्कर्ष

सब डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिट कर देंगे, सबमिट करते ही हमारा रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाता है, जिसे नोट करके रख लेंगे। अब आपको कंपलीट प्रोसेस मालूम हो चुका है अब आप घर बैठे इसे अप्लाई कर सकते है, अगर आपको कही भी कोई दिकत आये हो कॉमेंट जरूर से जरूर करे, ताकि हम आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करवा पाए।

READ ALSO : My scheme portal क्या हैं ! My scheme new portal

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *