JYOTI KUNJ

LATEST HINDI NEWS FOR JOBS ONLINE SERVICES

ONLINE SERVICES

janam praman patra jharkhand 2023 ! झारखंड जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें !

अगर आप भी janam praman patra jharkhand 2023 का बनवाने का सोच रहे है तो चिंता न करे, आज हम जन्म प्रमाण पत्र बनाने का कम्पलीट प्रॉसेस स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है, इसलिए हमारे साथी अंत तक बने रहे।

अभी के समय मे जन्म प्रमाण पत्र न होना एक बहुत बड़ी समस्या है, और जब से डिजिटल इंडिया का सफर की शुरुआत हुवी है तब से सभी कामो को ऑनलाइन और अनिवार्य कर दिया गया है। पहले के लोगो के पास उनके जन्म के प्रमाण के रूप में या तो उनका जन्म टीपना रहता था, या तो कुछ नही, लेकिन अब हर बच्चे के जन्म लेते ही सरकार को उनका रिपोर्ट देना पड़ता, है जिसे हम जन्म प्रमाण पत्र के नाम से जानते है।

जन्म प्रमाणपत्र क्या है !

जब किसी बच्चे का जन्म होता है, और बच्चे के माता पिता द्वारा दिए गए बच्चे की जन्म की जानकारी से जो प्रमाण बनता है, उसे जन्म प्रमाणपत्र कहते है। इसे बनाने का हर राज्य का अपना अपना वेबसाइट और अपना अपना प्रक्रिया होती है, और ये पूरे देश भर में मान्य होता है। हर बच्चे का जन्म का प्रमाण उसके राज्य सरकार द्वारा दी जाती है,

READ ALSO :     Jeevan Pramaan Patra Online Apply 2022-23 In Hindi

READ ALSO :    बिना एटीएम के फ़ोन पे कैसे चलाए / Bina ATM ke phone pe kaise chalaye !

और ये सभी राज्यो के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसके मदद से हम अनेको काम बड़े ही आसानी से कर सकते है, इसे बनवाने का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध है। तो आज हम birth certificate ऑनलाइन बनाने का कम्पलीट प्रोसेस जानने वाले है।

जन्म प्रमाण पत्र का मुख्य उद्देश्य

janam praman patra jharkhand 2023 का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत के हर शिशु का विवरण भारत सरकार के पास उपलब्ध हो, ताकि कोई भी टिकाकरण के लिए अनुमान लगाया जा सके और साथ मे जन्म दर पे भी अच्छी जानकारी रह सके, जिससे जनसंख्या नियंत्रण में मदद मिल सके। इसके अलावा बाल वृद्धि के लिए राज्यो को कितना कितना बजट पास हो |

 janam praman patra jharkhand 2023 की विशेषताएं !

  • ये प्रमाण पत्र हर शिशु के लिए होता है।
  • ये प्रमाण पत्र सभी शिशुओं का बनता है, चाहे बच्चा अस्पताल में हो या घर पे।
  • इसका उपयोग हम भारतीय नागरिक के तौर पे भी कर सकते है।
  • इसके मदद से हम आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी जैसे कई अन्य दस्तावेज बनवा सकते है।
  • जन्म प्रमाणपत्र को मुख्य पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।

Janam praman patra के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक झारखंड निवासी हो।
  • मोबाइल नंबर ।
  • आवेदक का जन्म स्थल, दिनांक और समय का सपथ पत्र ।
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो ।
  • आवेदक के शिशु अवस्था मे बच्चे के माता पिता का आधार कार्ड ।
  • आवेदक अगर विद्यार्थी है तो स्कूल सर्टिफिकेट ।

 janam praman patra jharkhand 2023 online Registration in Hindi !

अब हम birth certificate ऑनलाइन अप्लाई करने का फुल प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है, इसके मदद से हम अनेको काम बड़े ही आसानी से कर सकते है, इसे बनवाने का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध है। तो आज हम janam praman patra jharkhand 2023 का ऑनलाइन बनाने का कम्पलीट प्रोसेस जानने वाले है।

  • जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए हमे सबसे पहले झारखंड राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in पे आना होगा। janam praman patra jharkhand 2023
  • पोर्टल पे आने के बाद हमारे सामने Login और Register Yourself का ऑप्शन दिखाई देता है, अगर आपका पहले से आईडी बना हुआ है तो लॉगिन कर लेंगे, या आपको रेगेस्टेशन कम्पलीट करना होगा।
  • Register करने के लिए हमे Register Yourself  पे क्लिक करना होगा। जिसमे हमे हमारा पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कोई अपना पासवर्ड डाल देना है और नीचे अपना राज्य चुन लेंगे फिर कैप्चा कोड डालके सबमिट पे क्लिक कर देंगे।
  • सबमिट पे क्लिक करते ही हमारे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पे ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे डालके validate पे क्लिक कर देंगे।
  • Validate पे क्लिक करते ही हमारा रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाता है, जिसे बाद हमे लॉगिन पे क्लिक करेंगें। janam praman patra jharkhand 2023

 janam praman patra jharkhand 2023 online Apply in Hindi !

अब हम birth certificate ऑनलाइन अप्लाई करने का फुल प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है :

  • जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए हमे सबसे पहले झारखंड राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in पे आना होगा।janam praman patra jharkhand 2023
  • पोर्टल पे आने के बाद हमारे सामने Login और Register Yourself का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसमे हमे लॉगिन पे क्लिक करना है।janam praman patra jharkhand 2023
  • लॉगिन पे क्लिक करने के बाद हमसे login Id और पासवर्ड मांगा जाता है, जिसमे हम अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डाल देंगे फिर पासवर्ड डालके और कैप्चा कोड डालके लॉगिन पे क्लिक करेंगे।
  • लॉगिन करते ही हमारे सामने डैशबोर्ड खुलके सामने आ जाता है, जिसमे हमे बाई ओर Apply for services का ऑप्शन दिखाई देता है जिसपे क्लिक करेंगे।
  • Services पे क्लिक करते ही पोर्टल पे उपलब्ध सभी सर्विस का लिस्ट हमारे सामने दिखाई देता है जिसमे हमे issue of birth certificate का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसपे हम क्लिक कर देंगे।janam praman patra jharkhand 2023
  • क्लिक करते ही हमारे सामने फॉर्म खुल के आ जाता है जिसमे हम सही सही जानकारी भर देंगे, और फॉर्म के मुताबिक सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देंगे, फिर फाइनल सबमिट कर देंगे। सबमिट करते ही हमारे सामने हमारा रेफेरेंस नंबर आ जाता है जिसे नोट करके रख लेंगे।

निष्कर्ष

तो आज हमलोगों ने जाना की जन्म प्रमाणपत्र क्या है, इसका क्या उद्देश्य है, इसे अप्लाई करने की क्या लाभ है, इसके लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और janam praman patra jharkhand 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करेंगे।

अगर आपको कोई भी दिकत आती है तो कॉमेंट जरूर से जरूर करे, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *