कोरोना सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें ! How to download cowid certificate ! Cowin certificate

अब कोरोना वायरस तीसरी लहर की ओर धीरे धीरे बढ़ रहा है, जिस तरह से रोज नए मरीजो के संख्या में इजाफा हो रहा है, वैसे में लॉकडौन लगाने के अटकने भी तेज हो रही है, अगर इस बार भी सम्पूर्ण लॉकडौन हुवा तो पुरे विश्व को बहुत बड़े मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा, और भारत मे भी कोरोना अपनी स्पीड तेज कर दी है, देश के कुछ राज्यो में पाबंदिया भी लगना शुरू हो चुकी है, वैसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि आप भी वैक्सीन ले ले! अगर आप भी अभी तक कोरोना का टीकाकरण नही करवाये है, तो आपसे सादर अनुरोध है कि कृपया आप भी टीकाकरण करवा लें, और अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे, अगर आप टीकाकरण करवा चुके है तो वैसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि आप cowid certificate भी निकलवाकर अपने पास रख ले।

E-SHRAM CARD UPDATE कैसे करें

अगर आपको नही मालूम कि cowid certificate क्या है ? Cowid certificate कैसे डाउनलोड किया जाता है ? तो हमारे साथ अंत तक बने रहे, क्योंकि अगर आप कोरोना का सर्टिफिकेट डाउनलोड करके नही रखते है तो आपको कई दिकातो का सामना करना पड़ेगा, अगर आप अभी के समय मे कही भी जा रहे है या कही से आ रहे है तो आपको कोविड सर्टिफिकेट साथ लेना अनिवार्य कर दिया गया है, अगर आप अपने साथ कोरोना सर्टिफिकेट नही ले जाते तो आपको आगे नही जाने दिया जाएगा, इस बात से हम कोरोना सर्टिफिकेट का एहमियत का अंदाज़ा लगा सकते है, तो आज हम यही जानेंगे कि कोरोना सर्टिफिकेट क्या है और इसे डाउनलोड कैसे करें।

Cowid vaccine क्या हैं ?

हम सभी को पता है कि जबसे कोरोना आया है तब से पूरे विश्व का जीवनशैली को चेंज कर के रख दिया है, कोरोना का ईलाज पे हम तो विजय प्राप्त नही कर पाए है लेकिन अपने रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए वैक्सीन बना चुके है, वैक्सीन लगवा के हम काफी हद तक अपने आप को कोरोना के चपेट से बचा सकते है, कोरोना के वैक्सीन बनाने के लिए दो कंपनियों को इसके लिए रखा गया है,

  • सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • भारत बायोटेक

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड : ये कंपनी कोविशिल्ड का उत्पादन करती है।

भारत बायोटेक : ये कंपनी कोवैक्सीन का उत्पादन करती है।

बता दे कि जब कोई व्यक्ति दोनों ख़ुराक ले लेता है तभी उसको पूर्ण cowid certificate दिया जाता है

कोरोना का तीसरी लहर

हम सबकों मालूम है की कोरोना कितना खतरनाक बीमारी है, और इसकी फैलने की रफ़्तार क्या है, ये जानके हमको आश्चर्यचकित नही होना चाहिए कि कोरोना का पहला लहर 2020 में आया, कोरोना का दूसरा लहर 2021 में आया और अब 2022 आ चुका है, इसलिए हमें पहले से और सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि तीसरी लहर को हम आने ही न दे, इसके लिए हमे ही नही बल्कि सभी लोगो को सावधानी बरतनी होगी।

 VOTER ID अप्लाई कैसे करें

इसी चीज को सरकार ध्यान में रखते हुवे 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू करवा दिए है, इस टीकाकरण की पुष्टि प्रधानमंत्री में 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पे किये थे अब तक इस 15-18 वर्ष के बच्चे लगभग 3 करोड़ से अधिक टीकाकरण करवा चुके है लेकिन कई बच्चों को वैक्सीन के सर्टिफिकेट डाऊनलोड करने में दिकत आ रही है, इसी का समाधान लेके हम आये है, अब हम कोविड़ सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का फुल प्रोसेस बताने वाले है |

कोरोना सर्टिफिकेट download कैसे करें ?

  • Cowid certificate डाउनलोड करने के लिए हमे सबसे पहले इसका ऑफिशियल वेबसाइट www.cowin.gov.in पे आना होगा
  • पोर्टल पे आने के बाद हमारे सामने राइट साइड में Register/sign in का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसपे हम क्लिक कर देंगे।cowid certificate
  • Register/sign in पे क्लिक करने के बाद हमारे सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसमे हम अपना मोबाइल नंबर डाल देंगे, बता दे कि मोबाइल नंबर वो डालना है जो वैक्सीन लेते समय दिए थे जिसमे हम अपना मोबाइल नंबर डाल देंगे, फिर Get Otp पे क्लिक कर देंगे।cowid certificate
  • Get Otp पे क्लिक करने के बाद हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक otp भेजा जाएगा, जिसे डालके वेरीफाई कर देंगे, वेरीफाई करने के बाद हमारे सामने हमारा डिटेल्स आ जाता है, जिसमे हमे dose 1 और Dose 2 दोनों का ऑप्शन देता है अगर हम 1 dose लिए हैं तो dose 1 ग्रीन रहेगा, और अगर दोनों dose ले चुके है तो dose 2 भी ग्रीन रहेगा,cowid certificate
  • वही अगर हम dose 1के राइट साइड में देखे तो हमे show certificate का ऑप्शन दिखाई देता है जिसपे हम क्लिक करेंगे, क्लिक करने के बाद हमारे सामने दो ऑप्शन दिखाई देता है Download और save to digilocker जिसमे हम download पे क्लिक कर देंगे।  cowid certificate

Download पे क्लिक करने के बाद हमारा सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा जिसे हम save करके रख लेंगे और किसी दुकान पे जाके प्रिंट करवा के रख लेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *