अब मात्र ₹50 में मंगवाए Aadhar PVC card ! PVC aadhar card online apply !
अब नही करनी होगी आधार कार्ड की चिंता, अब एटीएम की तरह होगा नया आधार कार्ड ! अब हम आसानी से Aadhar PVC card में प्रिंट करवा सकते है, बस हमे कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगें। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आधार pvc कार्ड का क्या फायदा है ? आधार कार्ड को pvc कार्ड को कैसे मंगवाए ?
हम सभी को मालूम है कि आधार कार्ड अभी के समय मे कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है अगर ऐसे में ये कही से फट जाता है या भींग जाता है तो हमे काफी नुकसान उठाना पड़ जाता है साथ मे दूसरा आधार कार्ड पाने के लिए काफी जतोजहत करना पड़ता है, लोगो की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुवे आधार कार्ड के ऑफिशल्स ने पोर्टल पे एक नया ऑप्शन को ऐड किया है जिसकी मदद से हम आधार कार्ड को pvc card यानी एटीएम वाला कार्ड जैसा आधार कार्ड मंगवा सकते है जो बेहद ही आसानी से हो जाता है।
Table of Contents
PVC आधार कार्ड के फायदे !
अभी के समय मे किसी से ये पूछने की बात नही है कि आधार कार्ड का एहमियत हमारे लिए क्या है, हम सभी को मालूम है कि आधार हमारे जीवन का एक हिस्सा हो गया है अगर हम कही भी जाये या कुछ भी नया करना चाहे तो आधार कार्ड का मांग जरूर होगा, क्योंकि आधार अभी हमारे पहचान पत्र के तौर पे पहले नंबर पे है, अगर किसी वयक्ति के पास आधार कार्ड नही है तो वो भरतीय नागरिक नही माना जायेगा, हर भारतीय के पास आधार कार्ड रहना अनिवार्य है!
READ ALSO : कैसे पता करे कि हमारा आधार कार्ड किस बैंक से लिंक है?
अगर ऐसे में हमारा कार्ड कही फट जाता है या भींग जाता है तो हमे काफी परेशानी उठानी पड़ती है, साथ ही आधार कार्ड को रखने में भी दिक्कत आती है, लोगो की इसी परेशानी को देखते हुए एक उपाय निकाला गया है। उपाय यह है कि आधार को pvc card में प्रिंट करवाना। जबसे ये ऑप्शन आधार के ऑफिसियल वेबसाइट पे डाली गई है तब से लोगो का रुझाव इसके तरफ़ ज्यादा है। इसलिए अब आधार pvc card की मांग ज्यादा हो गयी है क्योंकि इस नए कार्ड में अनेको अच्छाइयाँ है जैसे कि इस कार्ड को हम आसानी से अपने पर्स या पॉकेट में रख सकते है, ये कार्ड दिखने में भी काफी शानदार है, ये कार्ड में होलोग्राम लगा हुआ है जिससे असली या नकली की पहचान बड़ी ही आसानी से हो जाती है।
Aadhar Pvc Card के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आप भी चाहते है की आधार कार्ड को pvc card में मंगवाना तो अंत तक पढ़े। हम बड़े ही आसानी से इसे आर्डर कर सकते है। इस कार्ड को आर्डर करने लिए हमे 50 रुपये की पेमेंट करनी होगी ताकि हमे कार्ड सही सलामत हमारे घर पहुंच जाए।
- आधार pvc कार्ड मे अप्लाई करने के लिए हमे सबसे पहले आधार कार्ड के नए ऑफिशियल वेबसाइट myaadhar.gov.in पे आना होगा।
- पोर्टल पे आने के बाद हमारे सामने Order Aadhar Pvc Card का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपे हम क्लिक करेंगे।
- आर्डर पे क्लिक करने के बाद हमारे सामने आधार नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देता है जिसमे हम अपना आधार नंबर डाल देंगे, फिर नीचे कैप्चा कोड डाल देंगे। अगर हमारे आधार से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो सेंड otp पे क्लिक करेंगे, नही तो My Mobile Number Is Not Registered पे क्लिक करके कोई अपना नंबर डाल देंगे फिर send otp पे क्लिक कर देंगे। (बता दे ये नंबर आपके आधार से लिंक नही होगा ये बस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करेगा )
- Send otp पे क्लिक करने के बाद हमारे पास एक otp आएगा जिसे डालके हम वेरीफाई कर लेंगे।
- वेरीफाई करते ही हमारे सामने हमारा डिटेल्स आ जायेगा जिसे देख के नीचे आर्डर pvc कार्ड पे क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद हमारे सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जायेगा जसमे हम अपने हिसाब से पेमेंट कर लेंगे। हम इसमें NETBANKING, DEBIT CARD और UPI के जरिये पेमेंट कर सकते है।
- पेमेंट करते ही हमारे सामन रेफेरेंस नम्बर आ जाता है, जिसे हम नोट करके रख लेंगे।
इस तरह से हम बड़े ही आसानी से PVC आधार कार्ड म मंगवा सकते है, अगर आपको ये जानकारी में कोई भी समस्या आती है तो आप निश्चित होके कॉमेंट करे।