Fssai Food Licence Apply Kaise Karen 2023 ? जाने अप्लाई करने का फुल प्रोसेस !
अगर आपका भी छोटा मोटा दुकान है और आप भी फ़ूड बेचने का काम करते है, तो आपके लिए ये सर्टिफिकेट बनवाना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप भी Fssai Food Licence Apply Kaise Karen का कम्पलीट प्रोसेस जानना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।आज हम fssai food certificate बनाने का कम्पलीट प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है।
Table of Contents
fssai food certificate 2023
अगर आप ऐसा बिजनेस करते हैं जिसमें आपको खाने पीने की वस्तुओं को बेचना या स्टोर करके रखना पड़ता है, या आप ऐसे वस्तुओं को सप्लाई करते है , या आपका इस तरह का दुकान है जैसे किराने का दुकान, स्टोर, ढाबा या रेस्टुरेंट, तो आपको सही तरीके से काम करने के लिए आपके पास फ़ूड लाइसेंस का होना बहुत जरूरी हो जाता है। आपको अपनी खाने की वस्तुओ की क्विलिटी के लिए आपको फ़ूड लाइसेंस रखना अनिवार्य हो जाता है,
READ ALSO : Jharkhand New Ration card 2023 : अब घर बैठे करे राशन कार्ड के लिए आवेदन !
इसे अब ऑनलाइन के जरिये बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए केंद्र सरकार ने एक नए पोर्टल की शुरुआत की है, जिससे आप घर बैठे Fssai Food Licence Apply कर सकते है। इसी पोर्टल के जरिये आप सर्टिफिकेट डाउनलोड और लाइसेंस रिन्यूअल का काम कर सकते है। तो आज के इस आर्टिकल में हम फ़ूड लाइसेंस अप्लाई करने का कम्पलीट प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है।
Food Licence Online Apply Kaise Karen
अभी के समय मे अगर आपके पास फ़ूड सर्टिफिकेट नही है तो आपको बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है। जैसे जैसे देश प्रगति कर रहा है वैसे वैसे सभी गलत धंधों को सरकार बन्द करती जा रही है, अगर आप खाने पीने का सामान रखते है और आपके पास इसका लाइसेंस नही रहता है तो आपके कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।
READ ALSO : janam praman patra jharkhand 2023 ! झारखंड जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें !
इसलिए फ़ूड लाइसेंस का होना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर आप भी अपना फूड लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढेंगे। और बताए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करेंगे।ताकि आवेदन करते समय कोई परेशानी न हो।
Food licence certificate required documents
अगर हम इसमें लगने वाली दस्तावेजों की बात करें तो हमें इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- आईडी डॉक्यूमेंट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
अगर आपके पास ये सारे दस्तावेज हैं तो आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
Fssai Food Licence Apply Kaise Karen 2023
चलिए अब हम fssai food licence apply करने का कम्पलीट प्रोसेस जानने वाले है, जिसके लिए हमे अपने फ़ोन या लेपटॉप को ओपन कर लेंगे ! इसके लिए हमे इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-
Sign up for food licence
- सबसे पहले हमें इसकी ऑफिशल वेबसाइट foscos.fssai.gov.in पे आना होगा।
- पोर्टल पे आने के बाद हमारे सामने डैशबोर्ड खुल के आ जाता है। जिसमें हमें जरा सा नीचे स्क्रॉल करने पर पांच ऑप्शन दिखाई देता है, जिसमे हमे Apply For License/Registration पे क्लिक कर देना है।
- अब हमारे सामने तीन नये ऑप्शन दिखाई देते है जिसमे हमे Apply For License/Registration पे क्लिक कर देना है !
- अब हमें हमारा स्टेट चुनने को कहा जाता है जिसमे हम अपना स्टेट को चुन लेंगे। स्टेट चुनते ही हमारे सामने सभी तरह के कैटेगरी खुल के आ जाता है, जिसे हम अपने हिसाब से चुन लेंगे। और नीचे प्रोसीड पे क्लिक कर देंगे।
- क्लिक करते ही हमारे सामने हमारा ऑप्शन आ जाता है जिसे देखकर नीचे click here to apply for Registration for all Business पे क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद हमसे हमारा कंपनी नाम या दुकान का नाम पूछा जाता है, जिसमे हम नाम डाल देंगे, और individual, partner और proprieter में जो आपको सूटेबल है उसे चुन लेंगे। और नीचे अपना एड्रेस और कॉन्टैक्ट डिटेल्स डाल देंगे, फिर नीचे फ़ूड केटेगरी में अपना केटेगरी चुन लेंगे फिर नीचे डेट और प्राइवेट करके save & next पे क्लिक कर देंगे।
- नेक्स्ट करते हैं हमसे sign Up डिटेल मांगा जाता है, जिसमे हमे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर डाल देना है, और नीचे अपने मन मुताबिक पासवर्ड डालके submit पे क्लिक कर देंगे।
online document uploading for food certificate
- सबमिट पे क्लिक करते ही हमारे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों पे ओटीपी आएगा, जिसे डालके submit कर देंगे।
- सबमिट करते ही हमारा रेजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाता है , अब हमें हमारा लॉगिन आईडी मिल जाता है जिसे ok कर देंगे।
- ओके पे क्लिक करते ही हमारे अपलोडिंग का सेक्शन मिलता है, जहाँ हमे फ़ोटो और आईडी प्रूफ अपलोड करने को कहा जाता है, जिसमे हम अपना फ़ोटो और आईडी उपलोड कर देंगे।
- अपलोड करते ही हमे esign के लिए हमारे रेगिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे डालके वेरीफाई कर देंगे।
- वेरीफाई करते ही हमारे सामने पेमेंट ऑप्शन आ जाता है, जिसमे हम credit card, debit card, netbanking और upi के जरिये पेमेंट कर सकते है।
- पेमेंट करते ही हमारा आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा, अब हमें हमारे रिसविंग मिल जाएगा जिसे डाउनलोड करके रख लेंगे।
How to check Fssai Food Licence status
अगर आप सफलतापूर्वक फूड लाइसेंस के लिए अप्लाई कर चुके हैं, और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए हमें सबसे पहले इस के पोर्टल पर आना होगा। पोर्टल पे आते ही हमें track application का ऑप्शन दिखता है जिसमे हमे एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर डाल देंगे, फिर कैप्चा कोड डालके सबमिट पे क्लिक कर देंगे।
सबमिट करते ही हमारे सामने इसका स्टेटस आ जाता है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि फ़ूड सर्टिफिकेट क्या है, इसको बनाने के लिए किन दस्तवेजो की जरूरत पड़ेंगी, और Fssai Food Licence Apply कैसे करेंगे। और अप्लाई करने के बाद इसका स्टेटस कैसे चेक करेंगे। अगर आपको इसमें कही भी कोई परेशानी आती है तो कमेंट बॉक्स में कॉमेंट जरूर करे, और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, रिस्तेदारो को साझा जरूर करे।
FAQ
अगर हम इसमें लगने वाली दस्तावेजों की बात करें तो हमें इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। पासपोर्ट साइज फ़ोटो,आईडी डॉक्यूमेंट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अगर आपके पास ये सारे दस्तावेज हैं तो आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप भी फ़ूड लाइसेंस बनवा रहे है तो आपको इसके लिए प्रतिवर्ष 100रु की दर से लागत लगेगी।
फ़ूड लाइसेंस बनाने के लिए हमे इसके ऑफिसियल वेबसाइट discos.faasi.gov.in पे आना होगा, जिसे बाद sign up करके सारे डिटेल्स भर देंगे, और अपना फ़ोटो और आईडी प्रूफ अपलोड करके सबमिट कर देंगे।
फ़ूड लाइसेंस को बनने में लगभग 15-20 दिन लग जाता है।
फ़ूड लाइसेंस उनका बनता है जिनका खाने से रिलेटेड बुसिनेस हो। जैसे :- किराना दुकान, ढाबा, होटल, रेस्टुरेंट, ठेला और खाने की वस्तुवों को बेचने वाला।