JYOTI KUNJ

LATEST HINDI NEWS FOR JOBS ONLINE SERVICES

COWID 19

ओमीकोर्न से बहुत ज्यादा खतरनाक होगा नया वेरियंट WHO ने बताया ! Corona virus new variant

हम सभी को मालूम है कि जब से Corona virus new variant इस दुनिया मे आया है तब से पूरे मानव जाति का जीना बेहाल हो गया है, वायरस को दुनिया मे आने को 2 साल से ज्यादा हो चुका है लेकिन अभी तक इसका इलाज पूर्ण रूप से नही मिल पाया है, कोरोना अपने रूप को लगातार बदल रहा है जिससे डाक्टरो को इलाज ढूंढने में काफी दिकातो का सामना करना पड़ रहा है !

इसी बीच अब ये बात सामने आ रहा है की कोरोना अपने रूप को धीरे धीरे फिर परिवर्तित कर रहा है, डॉक्टरों का माने तो ये नया वेरियंट अब तक का सबसे खतरनाक वेरियंट हो सकता है, जो अगर सच रहा तो यकीन कीजिये इस वर्ष कोरोना का कहर सबसे बुरा होने वाला है, WHO के डॉक्टरों ने और बहुत से इसके बारे में बाते कही है जो काफी डराने वाली है।

कोरोना के नए वैरियंट पे WHO ने क्या कहा ?

WHO के महामारी विशेषज्ञ डॉ मारिया में कहा है कि कोरोना अभी खत्म नही हुवा है, बल्कि यह अपने रूप को बदल बदल कर हमें और परेशान कर रहा है, और जो ओमीकोर्न अपने रूप बदल के नए रूप को ले रहा है वो और तेजी से फैलेगा, बस इसी बात से हम अंदाजा लगा सकते है ये कितना खतरनाक हो सकता है,

READ ALSO : कोरोना सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

और उन्होंने ये भी कहा है कि हमारे द्वारा बनाये गए टिके का प्रभाव उसपे ना के बराबर होगा, हालांकि उन्होंने टिके लगाने की बात कही है क्योंकि टिके ही हमे बहुत हद तक सुरक्षित रखेंगे और अन्य बीमारियों से भी बचाएंगे ! साथ मे उन्होंने ये भी बताया कि ये Corona virus new variant में ओमीकोर्न के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलने की क्षमता है इसलिए हमें लग रहा है कि ये काफी तेजी से विस्व में अपना पैर फ़ेलायेगा, हम सब इस नए वेरियंट पे नजर बनाए हुवे है, की कहा कहा ये ज्यादा तेजी से फैल रहा है।

कोरोना का नया वैरियंट ओमीकोर्न 2.0 (stealth Omicron ) Corona virus new variant

Corona virus new variant ओमीकोर्न का सब-वैरियंट है और इसका नाम स्टील्थ ओमीकोर्न है, ये नया वैरियंट दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन में मिला है जो बहुत तेजी से फैल रहा है, ब्रिटेन के स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार ओमीकोर्न को BA.1 और नए वैरियंट को BA.2 नाम रखा गया है, यानी BA.2 ओमीकोर्न का सब-वेरियंट है, जो काफी तेजी से फैलने की क्षमता रखती है !

READ ALSO : अब ऐसे करे aadhar card update online घर बैठे ! बेहद आसान तरीका 

साथ ही एक अध्ययन में पाया गया कि अगर कोई वयक्ति नए वैरिएंट से संक्रमित होता है तो वो 40% तक अपने घर वालो को संक्रमित कर सकता है जबकि ओमीकोर्न संक्रमण के मामले में 30% था, जो उससे ज्यादा है यह अध्ययन दिसंबर और जनवरी के आकड़ो का विश्लेषण है।

कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव

कोरोना के पहले वैरिएंट और Corona virus new variant  के लक्षण काफी हद तक एक ही है, अगर आपको नीचे बताए गए लक्षण में कोई भी है तो तुरंत नजदीकी कोरोना सेंटर या अस्पताल में जांच करवा लें, ताकि आप और आपके परिवार सुरक्षित रहे, जो लक्षण इसमें ज्यादा देखे गए है वो इस प्रकार है :-

  • शर्दी
  • थकान
  • खांसी ( लगातार )
  • सिरदर्द
  • सांस लेने में दिकात
  • दस्त
  • उलटी
  • बदन टूटना

अगर आपको इसमें कोई भी लक्षण है तो जल्द से जल्द जाकर अपना चेकउप करवाए, ताकि आप Corona virus new variant से बच सके !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *