BPL Certificate Online Apply 2023 : अब बनाएं चुटकियों में अपना BPL Card !
अगर आप भी लोअर मिडिल फैमिली से विलोम करते है तो आपके लिए BPL certificate online apply करना बेहद जरूरी हो जाता है, अगर आप ये सर्टिफिकेट बनवाते है तो आपको अनेको सरकारी योजनाओ के लाभ प्राप्त होंगे। अगर आप भी BPL certificate online apply करवाना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहें। आज के इस आर्टिकल में हम कम्पलीट गाइड स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
BPL कार्ड क्या है ?
BPL का अर्थ होता है – Below Povarity Line अगर इसका हिंदी मीनिंग समझे तो गरीबी रेखा से नीचे ! जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है, या जो लोअर मिडिल फैमिली से विलोम करते है उन्ही को सरकार द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसे हम BPL के नाम से जानते है। इस सर्टिफिकेट के माध्यम से सरकार गरीबो को कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाती है।
READ ALSO : Pm Awas Yojana Jharkhand List 2023 : सूची में चेक करें अपना नाम !
इसलिए सभी गरीब लोगों जो बेहद गरीबी में अपना जीवन यापन करते है उनको BPL certificate online apply जरूर करना चाहिए।
BPL कार्ड के फ़ायदे क्या हैं ?
आगर आप भी Bpl कार्ड बनवाके इसका लाभ लेना चाहते है तो , आपको इसके फायदे के बारे में पता होना चाहिए। अगर आप BPL certificate online apply करते है तो आपको ये निम्नलिखित फायदे मिलेंगे। जो इस प्रकार है :-
- इस कार्ड की मदद से लोगो को बेहद सस्ते दर पे अनाज जैसे – चावल, गेहू, दाल और नमक जैसे खाद्य प्रदार्थ उपलब्ध कराया जाता है।
- इस कार्ड के मदद से लोगो को केरासिन तेल सस्ते दर पे उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वो चूल्हा को संचालित कर सके और घरों में बिजली न होने पे रौशनी का प्रबंध कर सकें।
- Bpl कार्ड की मदद से लोगो को सस्ते लेवल पे चिकित्सक उपचार भी उपलब्ध कराया जाता हैं ताकि उनको दवाइयां लेने में कोई परेशानी न हो ! क्योंकि दवाईयों के लिए प्रयाप्त रुपये उनके पास नही रहती है।
- साथ मे पक्के मकान दिलाने में भी bpl certificate का बहुत बड़ा योगदान रहता है, जिससे सरकार को बेहद गरीब होने का प्रमाण भी मिल जाता है।
- इस कार्ड के मदद से लोग अन्य बहुत से सरकारी, गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाते है, और अपने जीवन शैली को आसान बनाते है।
BPL Certificate Online Apply 2023 Overview
Article name | BPL Certificate Online Apply 2023 |
Type of article | Latest Update |
Mode of application | Online |
Who can apply | Every indian |
Document | Not Required |
Official Gov website | india.gov.in |
Our Website | jyotikunj.com |
BPL Certificate Online Apply ! बीपीएल कार्ड कैसे बनाएं ?
आगर आप भी गरीबी रेखा से नीचे आते है, और आप भी इस कार्ड को अपने लिए बनवाना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें, BPL certificate Online Apply करने के लिए हमे इन स्टेप्स को फॉलो करने होंगे :-
Registration On Portal
- सबसे पहले हमें सरकार के इस पोर्टल india.gov.in पे जाना है।
- पोर्टल पर आते हैं हमारा डैशबोर्ड हमारे सामने खुलकर आ जाता है, जिसमें हमें सर्च बॉक्स में BPL CERTIFICATE लिखकर सर्च करना होगा।
- यहाँ हमें सभी राज्यों का अलग-अलग रिजल्ट देखने को मिलेगा जिसमें अपने राज्य को सिलेक्ट करेंगे और उस पर क्लिक करेंगे।
- अब हमें यहां पर Citizen login का एक विकल्प दिखाई देता है जिस पर हम क्लिक करेंगे। क्लिक करते हैं हमारे सामने लॉगिन पेज खुल कर सामने आ जाएगा, अगर आपके पास पहले से आईडी बना हुवा है तो आप लॉगइन करेंगे, नही तो New Registration पे क्लिक करेंगे।
- न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही हमारे सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे हम अच्छे से भर देंगे। और फिर Submit कर देंगे। सबमिट करते हैं हमारा रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाता है, और हमें आईडी पासवर्ड मिल जाता है।
Login and apply BPL certificate
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद हमें पोर्टल पर लॉगइन करना है !
- हमारे सामने हमारा डैशबोर्ड खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें हम बीपीएल सर्टिफिकेट लिखकर सर्च करेंगे।
- सर्च करने के बाद हमारे सामने जो पहला लिंक आएगा उस पर क्लिक करेंगे, लिंक पर क्लिक करते ही हमारे सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा,जिसे हम ध्यान पूर्वक भर देंगे और अच्छे से चेक करने के बाद फाइनल सबमिट कर देंगे।
- सबमिट करते ही हमारा आवेदन सफलतापूर्वक ले लिया जाता है, अब हमें रिसविंग मिल जाता है, जिसे हम या प्रिंट कर सकते है या डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है।
सारांश
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि bpl कार्ड क्या है, इसका क्या लाभ है औरBPL certificate Online Apply कैसे करेंगे। अगर आपको सर्टिफिकेट बनाने में कोई भी परेशानी आती है तो हमसे साझा जरूर करे, हमे आपकी समस्याओं को सामाधान करने में बेहद खुशी होगी।
READ ALSO : pm kisan 13th installment date 2023 : जाने कब आएंगी पैसे !
READ ALSO : आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें ! Ayushman card download !Ayushman card download PDF
FAQ
What is the meaning of BPL certificate?
BPL का अर्थ होता है – Below Povarity Line अगर इसका हिंदी मीनिंग समझे तो गरीबी रेखा से नीचे ! जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है, या जो लोअर मिडिल फैमिली से विलोम करते है उन्ही को सरकार द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाता है,
What is BPL family income?
बीपीएल कार्ड का अप्लाई करने के लिए आपका फैमिली का इनकम 45000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
What is the benefit of BPL?
- इस कार्ड की मदद से लोगो को बेहद सस्ते दर पे अनाज जैसे – चावल, गेहू, दाल और नमक जैसे खाद्य प्रदार्थ उपलब्ध कराया जाता है।
- इस कार्ड के मदद से लोगो को केरासिन तेल सस्ते दर पे उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वो चूल्हा को संचालित कर सके और घरों में बिजली न होने पे रौशनी का प्रबंध कर सकें।
Who is eligible for BPL card in India?
जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है, या जो लोअर मिडिल फैमिली से विलोम करते है उन्ही को सरकार द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसे हम BPL के नाम से जानते है।
Which state has highest BPL in India?
बीपीएल लिस्ट नंबर में झारखंड सबसे अव्वल नंबर पर है।