Bina internet ke phone pe kaise chalaye ! bina internet ke phone pe kaise chalayen
अगर आप भी सोच रहे है कि Bina internet ke phone pe kaise chalaye या क्या बिना इंटरनेट के फ़ोन पे चलाया जा सकता है तो इसका जवाब हां है, जी हां आपने बिल्कुल सही सुना अब हम बड़े ही आसानी से बिना इंटरनेट के भी फ़ोन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे यूपीआई एप्प्स इस्तेमाल कर सकते है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आखिर कैसे बिना इंटरनेट के फ़ोन पे चलाएंगे, और क्या ये सच मे मुमकिन है तो अंत तक बने रहे।
Table of Contents
Bina internet ke phone pe kaise chalaye ! बिना इंटरनेट के चलाये Phone pe
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे वैसे काम करने का तरीका भी बदल रहा है, ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से कामो को और सरल बनाते जा रहे है, पहले हमें कही पेमेंट भेजना रहता था या अपने खाते का बैलेंस चेक करना रहता था तो हमे बैंक जाके ये काम घंटो लाइन में लगकर करवाना होता था,
लेकिन फिर इंटरनेट आया और फिर पूरा सिस्टम ही चेंज हो गया, और साथ मे बिना किसी शुल्क के यूपीआई एप्प्स भी मार्केट में आ गए, जिससे बैलेंस चेक करना , पैसे भेजना स्टेटमेंट चेक करना सब इंटरनेट के माध्यम से बेहद सरल हो गया लेकिन अब हम बिना इंटरनेट के भी इस सेवाओ का लाभ उठा सकते है, वो भी मिनटो में।
Sbi व्हाट्सएप्प बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ! SBI Whatsapp Banking Registration In Hindi
होता क्या है कि कभी हमारे मोबाइल में रिचार्ज नही रहता और रहता भी है तो कभी कभी इंटरनेट नही रहता हैं जिसके कारण हम upi एप्प्स का इस्तेमाल नही कर पाते जिसके परिणामस्वरूप हम अपने खाते का न बैलेंस चेक कर पाते है और न कही पैसे भेज पाते है, इसी कमी को देखते हुवे इस नयी सर्विस को लाया गया है, इस सर्विस के मदद से हम सिर्फ मेसेज के जरिये अपने खाते का बैलेंस चेक करना, किसी को upi पेमेंट करना इत्यादि कर सकते है
तो आज हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे कि कैसे इस सर्विस को अपने खाते से लिंक कर सकेंगे और कैसे इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
bina internet ke phone pe kaise chalayen ! Phone pe without internet
सबसे पहले आपको ये बता दे कि आपके फ़ोन पे मेसेज पैक या मेन बैलेंस रहना चाहिए और वो मोबाइल नंबर हमारे बैंक खाते से लिंक रहना चाहिए, तभी हम इस सर्विस का लाभ ले सकते है। और ये सर्विस फिलहाल एयरटेल सिम पे ही काम करता है धीरे धीरे सभी भारतीय टेलीकॉम कंपनियों में काम करने लगेगा।
- इस सर्विस का लाभ लेने के लिए हमें हमारे फ़ोन के डायलपैड पे जाके *99# लिख के सेंड कर देना है।
- सबसे पहले हमें हमसे भाषा चुनने को कहा जायेगा, जिसके बाद हमसे हमारा बैंक का नाम या 4 अंक IFSC कोड मांगा जाएगा।
- फिर हमारे सामने 7 अलग अलग ऑप्शन आएगा जैसे बैलेन्स चेक करना, पैसे भेजना, बिल पेमेंट करना, प्रोफाइल चेक करना , लेनदेन देखना इत्यादि !
- अगर हमको पैसे भेजना है तो 1 सेंड करेंगे ! अगर बैलेंस चेक करना है तो 3 सेंड करेंगे, चलिए हम बैलेन्स चेक करके देखते है, जिसके लिए हम 3 पे क्लिक करते है।
- अब हमसे upi पिन मंगा जाएगा जिसे डालके सेंड पे क्लिक कर देंगे।
- सेंड पे क्लिक करते ही हमारे सामने हमारा बैलेंस आ जाता है।
इस तरह से हम जैसे प्रॉब्लम का हल निकाल सकते है, अगर आपको इसमें कही भी कोई परेशानी होती है तो कॉमेंट में जरूर लिखे हम हर एक कॉमेंट का जवाब देने का कोसिस करेंगे।