Bina ATM ke phone pe kaise banaye ! अब आधार से बनाए यूपीआई आईडी।
अगर आप भी चाहते है कि बिना ATM के PHONE PE , GOOGLE PAY या PAYTM जैसे UPI एप्प्स का इस्तेमाल करना ! या Bina ATM ke phone pe kaise banaye तो आप चिंता बिल्कुल भी न करे। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है अब हम अपने आधार कार्ड से ही UPI ID बनाके इस सभी UPI एप्प्स का इस्तेमाल कर सकते है जो तरीका बेहद ही आसान है।
हर दिन हजारो की संख्या में लोग ये सर्च करते रहते है कि bina atm ke phone pe kaise banaye और bina atm ke phone pe kaise chalaye जिसके लिए लोगो को गलत जानकारियां दी जा रही है। हम bina atm ke phone pe तो नही बना सकते लेकिन आधार कार्ड के जरिये यूपीआई आईडी बनाके यूपीआई यूज कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगें की बिना ATM के कैसे UPI एप्प्स का इस्तेमाल कर सकते है क्या ये संभव है और अगर है तो इसके लिए हमे क्या करना होगा, आज हम इसके बारे में कम्पलीट जानकारी आपको देने वाले है इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको इसे करने में कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
Table of Contents
UPI क्या होता है ? UPI kaise banaye ?
UPI का मतलब होता है – ( Unified Payment Interface ) एकीकृत भुगतान इंटरफेस। ये नए भारत के पेमेंट सिस्टम का नया तरीका है , इसको भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( NPCI ) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मिलकर लोगो की सुविधा के लिए सिस्टम चालू किये है। इसका इस्तेमाल हम कई तरह से कर सकते है जैसे – बैंक खातों में पैसे डालना, बिलो का भुगतान करना और बहुत से अनेको ऐसे जगहों पे आप बडे ही आसानी से पेमेंट कर सकते है।
अभी के समय मे लगभग सभी को मालूम है कि UPI की एहमियत हमारे लिए क्या हो गया है, बिना upi के हम ऑनलाइन भुगतान नही कर सकते, अभी सभी कोई चाहते है कि हम भी UPI एप्प्स जैसे फ़ोन पे, गूगल पे, PAYTM जैसे एप्प्स का इस्तेमाल कर पाए, लेकिन दिक्कत ये होती है की हमारे पास बैंक खाता तो होता है लेकिन Atm card न रहने के वजह से इससे वंचित रह जाते है। लेकिन अब ऐसा नही होगा,
आप भी अब बड़े ही आसानी से upi का इस्तेमाल कर पाएंगे, सरकार ने फिलहाल ही नई सर्विस चालू की है जिसे जानके आप बहुत खुस होने वाले है। जिसमे हमे आधार कार्ड के जरिये यूपीआई एप्प्स चलाने का मौका दिया जा रहा है।
Bina ATM ke phone pe kaise chalaye
अगर आप भी चाहते है कि बिना ATM के फ़ोन पे , गूगल पे या PAYTM जैसे एप्प्स का इस्तेमाल करना तो चिंता बिल्कुल न करे।आज हम इसी के बारे में विस्तार में बात करने वाले है, अब डिजिटल भारत बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है, अब हर काम को डिजिटल तरह से किये जाने का कोसिस जारी है और बीते 5 सालो से भारत ने कई नई डिजिटल पोर्टल डिजिटल सिस्टम को लगातार बढ़ाते जा रहा है, वैसे में पेमेंट का एक नया रूप आया जिसे हम UPI के माध्यम से करते है !
अभी के समय मे लगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस पेमेंट सिस्टम का लाभ उठा रहे है और लोगो को इसकी मदद के काफी फायदा हो रहा है, लोग चुटकियो में पैसे ट्रांसफर कारना, बिल पेमेंट करना और लगभग सभी जगह जगह पैसे डालने रहता है हम बड़े ही आसानी से पेमेंट कर पाते है, लेकिन ये Bina ATM Ke Phone pe या अन्य एप्प उपयोग करना नामुमकिन था। लेकिन आप चिंता बिल्कुल न करे ,अगर आप भी इस सिस्टम का फायदा उठाना चाहते है तो आपको कुछ प्रोसेस करना होगा जो बड़ा ही आसान तरीका है |
Aadhar card se phone pe kaise banaye
अक्सर ये होता था कि अगर हमारे पास किसी भी बैंक का खाता नंबर है यानी हम किसी भी बैंक के कस्टमर है , और हम उसी खाते को फोन पे,गूगल पे,paytm या किसी भी upi एप्प से लिंक करके upi लेनदेन करना चाहते थे तो हमारे पास Atm रहना अनिवार्य रहता था, बिना Atm कार्ड के हम upi एप्प्स का इस्तेमाल नही कर पाते थे ! हमे सोचने पे मजबूर कर देता था कि आखिर Bina ATM ke phone pe kaise bhalaye ! लेकिन अब हम अपने आधार कार्ड की मदद से new upi id बनाके upi लेनदेन कर सकते है।
अगर आप भी इस नई सर्विस का लाभ लेना चाहते है, तो आपको इन बातों को ध्यान में रखना होगा। सभी बैंको में ऐसा करना अभी मुमकिन नही है, हम इन 15 बैंको में आधार यूपीआई का रेजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
READ ALSO : Aadhar Upi bank list : अब इन 15 बैंकों से कर सकेंगे पेमेंट !
Bina Atm ke phone pe बनाने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होंगी।
अगर आपको इस सर्विस का लाभ लेना है तो आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता होंगी, जिसे हम पहले से ही तैयार करके रख लेंगे।
- आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर रजिस्टर )
- मोबाइल नंबर ( बैंक रजिस्टर )
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
- इंटरनेट कनेक्शन
- स्मार्टफोन
अगर आप भी आधार कार्ड के यूपीआई बनाना चाहते है तो आपके पास ये सब रहना अनिवार्य है। अगर आपको पास स्मार्टफोन नही है तो किसी से लेके आप इसके लिए रजिस्टर करवा सकते है , बाद में आप अपने छोटे फ़ोन से बिना इंटरनेट के भी फ़ोन पे आसानी से चला सकते है, मेसेज के जरिये।
READ ALSO : Bina internet ke phone pe kaise chalaye ! अब छोटे फ़ोन से करे यूपीआई पेमेंट
bina atm ke phone pe kaise banaye ? कम्पलीट जानकारी स्टेप बाई स्टेप
अब हम आपको आधार यूपीआई रेजिस्ट्रेशन का कम्पलीट प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है :
- इसे करने के लिए हमे सबसे पहले कोई भी UPI एप्प जैसे फ़ोन पे, गूगल पे या PAYTM जैसे एप्प को डाउनलोड कर लेंगे।
- डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करेंगे, ओपन करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेंगे, ( लॉगिन करने के लिए हमे कुछ नही करना है बस अपना मोबाइल नंबर डाल देंगे और प्रोसीड करेंगे, प्रोसीड करने के बाद हमारे नंबर पे Otp आएगा जिसे डालके वेरीफाई कर लेंगे )
- लॉगिन करने के बाद हमारे सामने ऐड एकाउंट का ऑप्शन आ जाता है, जिसपे क्लिक करके अपना बैंक सेलेक्ट कर लेंगे।
- बैंक सेलेक्ट करने के बाद प्रोसीड पे क्लिक करेंगे, प्रोसीड पे क्लिक करते ही हमारा बैंक खाता हमारे सामने आ जायेगा, जिसे क्लिक करके नेक्स्ट पे क्लिक करेंगे। ( बता दे जिस मोबाइल नंबर से लॉगिन करेंगे वो नंबर बैंक खाते से लिंक रहना चाहिए )
- नेक्स्ट पे क्लिक करने के बाद हमारे सामने डेबिट कार्ड डिटेल मंगा जाता है जिसमे हम अपना आधार नंबर डालेंगे और सबमिट पे क्लिक करेंगे।
- सबमिट करते ही आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पे एक otp आएगा जिसे डालके वेरीफाई कर लेंगे और नेक्स्ट पे क्लिक कर देंगे।
- नेक्स्ट करते ही हमारे सामने CREATE NEW UPI ID का ऑप्शन आ जाता है जिसमे कोई भी 6 अंक का पिन सेट कर लेंगे और नीचे भी वही 6 अंक का कोड डालके फाइनल सबमिट कर देंगे।
बता दे कि हमारे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक रहना चाहिए।
निष्कर्ष
आज हमलोगों ने जाना कि यूपीआई क्या है ? इसका क्या यूज़ है ? और बिना एटीएम के फ़ोन पे कैसे बनायें, आधार कार्ड से यूपीआई कैसे चलाये, इस पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके हम Bina ATM ke Phone pe चला सकते है, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई तो अपने दोस्तों, रिस्तेदारो या अन्य लोग जिनको ये काम आ सकता है उनको सेंड जरूर करे, ताकि हर भारत के नागरिक डिजिटल हो सके और इस पेमेंट सिस्टम का लाभ उठा सके। अगर आपको इसमें कही भी कोई परेशानी आती है तो हमे कमेंट जरूर से जरूर करें, ताकि हम अपने लोगो तक मदद पहुंचा सके।