Bihar New Ration Card 2023 Online Apply ! आवेदन करें और पाएं 3 दिनों में राशन कार्ड।
अगर आपका अभी तक राशन कार्ड नही बना है तो चिंता न करें, Bihar New Ration card 2023 की मदद से हम इस अप्लाई करके नए राशन कार्ड पा सकते है। बिहार सरकार ने एक नई पोर्टल चालू की है इस नए पोर्टल से हम बड़े ही आसानी से नया राशन कार्ड बनवा सकते है, इसलिए हमारे साथ अंत तक बने रहे, आज के इस आर्टिकल में बिहार न्यू राशन कार्ड अप्लाई करने का कम्पलीट प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है।
Table of Contents
bihar new ration card online apply 2023 :
आपलोग को बता दे कि बिहार सरकार ने नए राशन कार्ड बनवाने हेतु नए पोर्टल लॉन्च की है, जिसके मदद हम न्यू राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है, न्यू राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है, हम ऑनलाइन के जरिये इसके लिए आवेदन कर सकते है, तो आज के इस आर्टिकल में नए राशन कार्ड बनवाने के साथ साथ जरूरी दस्तावेज, विशेषताए और एलिजिबिलिटी को भी बताएंगे, इसलिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।
New ration Card 2023 : जरूरी दस्तावेज
नए राशन कार्ड बनवाने के लिए हमे इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जिनको हमे पहले से तैयार रख लेने है।
- आवेदक मुखिया का आधार कार्ड ( बता दे जिनके नाम से राशन कार्ड अप्लाई होता है, उन्ही को मुखिया कहा जाता है )
- आवेदक का बैंक पासबुक
- बाकी सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- गैस कनेक्शन विवरण ( यदि उपलब्ध हो )
- किसी भी सदस्य का उम्र 5 वर्ष से अधिक हो
अगर ये अभी आपके पास उपलब्ध है तो ही आप Bihar New Ration card 2023 के लिए आवेदन कर सकते है, नही तो आपका आवेदन पूर्ण नही हो पायेगा।
Bihar New Rtion card 2023 एलिजिबिलिटी
अगर हम योग्यता की बात करे तो हमे इन निम्न बातों को ध्यान में रखकर ही राशन कार्ड के लिए आवेदन करना है।
- परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र सरकार या राज्य सरकार के कर्मी न हो।
- परिवार का कोई भी सदस्य आय (Imcome Tax ) न देता हो।
- घर पक्के मकान का न हो।
- घर मे कोई भी चार पहिया वाहन न हो।
- रिवार में 5 एकड़ भूमि से ज्यादा न हो।
- घर मे 5 लाख से अधिक लागत का कोई भी मशीन न हों।
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकार द्वारा रजिस्टर्ड उद्यम का मालिक ने हो।
अगर आपके सब इन सभी चीजों से वंचित है, तो ही आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा, अन्यथा आपका आवेदन रिजेक्ट भी किया जा सकता है।
बिहार न्यू राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
अभी हमलोगों ने जाना कि बिहार न्यू राशन कार्ड आवेदन करने के नया पोर्टल कौन सा है, इसके लिए कौन कौन सी दस्तावेज लगेंगे और इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी है। हम हम ऑनलाइन आवेदन करने का कम्पलीट प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है।
- आवेदन करने के लिए हमे सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पे आ जाना है।
- जिसके बाद हमारे सामने राइट मेनू में Important Links में RC Online का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसमे हमे Apply For Online RC रक ऑप्शन दिखाई देता हैं, जिसपे क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने के बाद हमारे सामने लॉगिन का ऑप्शन आता है, जिसपे क्लिक करेंगे।
- लॉगिन पे क्लिक करते ही हमसे User Id और password मंगा जाता है, जिसे छोड़ के सबसे नीचे एक ऑप्शन दिखता है, New User? Sign Up For MeriPahchan जिसपे क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही हमारे सामने एक फॉर्म खुल के आ जाता है, जिसमे हमे मोबाइल नंबर, नाम, जन्मतिथि, लिंग और हमसे हमारा पासवर्ड सेट करने को कहा जाता है जिसे डालके verify पे क्लिक कर देंगे।
- वेरीफाई करते ही हमारा रेजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक इस पोर्ट्स पे हो जाएगा, जिसके बाद हमे लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करते ही हमारा डैशबोर्ड खुलके आ जाता है, जिसमे हमे राशन कार्ड बिहार का ऑप्शन आता है, जिसपे क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही हमारे सामने फॉर्म खुल के आ जाता है, जिसे हम ध्यानपूर्वक भर देना है। साथ मे सबसी जरूरी दस्तावेज मांगे जाने के अनुसार अपलोड कर देना है।
- लास्ट में आप भरे गए सभी जानकारी को अच्छे से मिला लेंगे और फिर सबमिट कर देना है।
- हमारा आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा, जिसके बाद हमारा रसीद मिल जाएगी, जिसमे हमारा Acknowledgement नंबर रहता है जिसे नोट करके रख लेंगे। और प्रिंट निकलवा के अपने डीलर या ब्लॉक में जाके जमा करवा देंगे।
निष्कर्ष
आज हमलोग ने जाना कि Bihar New Ration card 2023 का ऑनलाइन पोर्टल कौन सा है, और इसके लिए जरूरी दस्तावेज कौन से है, और इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी है। और साथ मे इसके आवेदन करने का स्टेप बाई स्टेप गाइड क्या है। अगर आपको इसमें कोई भी दिकत आती है तो हमसे संपर्क जरूर करे, और कॉमेंट करके अपना सुझाव जरूर दे। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आती है तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को साझा जरूर से जरूर करें।
READ ALSO : My scheme portal क्या हैं ! My scheme new portal
READ ALSO : Jeevan Pramaan Patra Online Apply 2022-23 In Hindi