Demat account opening in Hindi ! Angel broking demat account opening
अगर आप भी demat account opening करवाना चाहते है या गर आपको खुलवाने में कोई दिक्कत आ रही है तो हमारे साथ अंत तक बने रहें ! अगर आप Angel broking demat account opening करवाना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे, आज हम कम्पलीट प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है कि आखिर कैसे हम demat account opening with zero charge के साथ कर सकते है।
Table of Contents
डिमैट एकाउंट क्या होता है ! Whai is Demat account ?
Demat account एक तरह का बैंक खाता है जिसके मदद से हम ट्रेड या इन्वेस्ट कर सकते है, इसके जरिये ही हम Share Market, Bonds, Mutual Fund और Insuramce जैसे सेवाओ ला लाभ ले पाते है। पहले क्या होता था कि अगर किसी को किसी भी कंपनी का शेयर खरीदना होता था या कही पे फण्ड में पैसे जमा करना होता था तो सर्टिफिकेट बनवाना पड़ता था !
READ ALSO : Link mobile number to Aadhar card online
जिसके लिए लोगो को आफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब सभी कुछ को ऑनलाइन पेपरलेस हो गया गया है, पहले जो सर्टिफिकेट हुआ करता था उसी को बदलकर डिमैट एकाउंट में जारी किया गया है। अगर आप किसी भो कंपनी का शेयर खरीदना चाहो या म्यूच्यूअल फंड्स में पैसे जमा करवाना चाहो तो आपके पास एक डिमैट अकॉउंट रहना अनिवार्य है।
डिमैट एकाउंट कैसे काम करता है ! how to work demat account ?
अगर हम सरल भाषा मे समझे तो जिस तरह से हम बैंक में पैसे रखते है, वो डिजिटल रूप में रहता है मतलब की वो नंबर के रूप में ऑनलाइन बैंक के सर्वर में स्टोर रहता है लेकिन जब हम पैसे निकालने जाते है तो हमे कॅश नोट के रूप में मिलता है। इससे ये पता चलता है कि डिजिटल पैसे और भौतिक ( ओरिजिनल ) पैसे में अंतर पता चलता है।
READ ALSO : SBI Whatsapp Banking Registration In Hindi
अगर हम फ़ोन पे , गूगल पे और पेटीएम जैसे यूपीआई एप्प्स को देखे तो उसमें पैसे डिजिटल रूप से ट्रांसफर होते है, मतलब एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ऑनलाइन ही चला जाता है, जिसमे हमे किसी भी तरह का कोई पेपर या फॉर्म का जरूरत नही पड़ता, ठीक वैसे ही डिमैट एकाउंट काम करता है !
अगर आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदते है तो डिजिटली रूप से आपके खाते में आएगा और अगर आप इसको सेल करते है डिजिटली रूप से जाएगा। इसमें जितना भी पैसे होंगे उसे आप पेटीएम या upi के माध्यम से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है और कही भी पैसे निकाल सकते है।
How to open angel one deamt account
अभी के समय मे बहुत सारे ब्रोकर्स कंपनी है लेकिन उसमें सबसे अधिक और सबसे भरोसमंद Angel one Demat Account को माना जाता है। तो आज हम इसी में डिमैट एकाउंट ऑनलाइन खोलने का प्रोसेस जानने वाले है। की आखिर इसमें एकाउंट खोलने के लिए किन किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी और कौन कौन से स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।
REQUIRED DOCUMENTS
Angel one में डिमैट अकॉउंट खोलने के लिए हमे इन सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी इसे हम अपने फ़ोन में पहले से ही सेव करके रख लेंगे, ताकि एकाउंट खोलते समय कोई दिकत न आए।
- पैन कार्ड ! Pan Card
- आधार कार्ड ! Aadhar Card
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो ! Passport Size Photo
- कैंसल चेक ! Cancelled Cheque
बता दे कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक रहना अनिवार्य है।
Angel broking demat account opening
अब हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे कि एंजेल वन में डिमैट एकाउंट कैसे खोलेंगे।
- एंजेल वन में एकाउंट खोलने के लिए हमे सबसे पहले इसका ऑफिसियल एप्प को इंसटाल करना होगा।
- इंसटाल करने के लिए हम प्लेस्टोर में जाएंगे और सर्च करेंगे Angel one ! हमारे सामने इसका एप्प आ जायेगा जिसे हम इंसटाल कर लेंगे।
- इनस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करेंगे, ओपन करते ही हमसे भाषा चुनने को कहा जायेगा जिसमे हम अपने हिसाब से चुन लेंगे फिर नेक्स्ट पे क्लिक कर देंगे।
- नेक्स्ट करते ही हमारे सामने Login और Register का ऑप्शन मिलता है, जिसमे हम रजिस्टर पे क्लिक करेंगे।
- रजिस्टर पे क्लिक करते ही हमारे सामने एक फॉर्म खुल के आ जाता है जिसमे हमसे हमारा नाम और मोबाइल नंबर और फिर ओटीपी मंगा जाता है, जिसे डालके प्रोसेड पे क्लिक कर देंगे।
- प्रोसेड पे क्लिक करते ही हमसे हमारा ईमेल आईडी चुनने को कहा जायेगा, जिसे हम सेलेक्ट कर लेंगे फिर नेक्स्ट करेंगे।
- नेक्स्ट करते ही हमसे हमारा पैन कार्ड डिटेल्स मंगा जाएगा, जिसे डालके आगे बढ़ जाएंगे।
- फिर हमसे हमारा फ़ोटो मंगा जाएगा जिसे भी हम डाल देंगे
- अब हमसे हमारा आधार कार्ड डिटेल्स मांगा जाएगा जिसे या तो खुद डाल सकते है आधार लिंक मोबाइल नंबर पे ओटीपी भेज के ऑटो फील करवा सकते है।
अब हमसे kyc कम्पलीट करवाने के लिए हमसे कुछ समय लेगा, जो 1 दिन से 3 दिन का होगा। जिसके बाद हमारा डैशबोर्ड खुल के हमारे सामने आ जायेगा, अब हम बड़े ही आसानी से किसी भी कंपनी का स्टॉक देख सकते है और खरीद भी सकते है।
READ ALSO : Bina internet ke phone pe kaise chalaye