इंटरनेट की वह दुनिया जहाँ से होता है सारे गैरकानूनी काम जानिए dark web के बारे में सब कुछ।
आपने अपने जीवनकाल में कभी न कभी dark web वेब के बारे में जरूर सुने होंगे। जब भी हम इसके बारे सुनते है तो हमारे अंदर एक अलग सी जिज्ञासा जगती है कि आखिर ये डार्क वेब है क्या ? डार्क वेब का क्या उपयोग है ? और हम भी क्या इसका इस्तेमाल कर सकते है, तो आज हम इसी के बारे में जाने वाले है कि आखिर इसका इंटरनेट के दुनिया मे क्या काम है, और क्या हम इस वेब का लाभ उठा सकते है।
इंटरनेट की दुनिया।
जब से कोरोना काल की शुरुआत हुवी है तब से लोगो द्वारा इंटरनेट का उपयोग और होने लगा है, इंटरनेट की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है, इसका मुख्य कारण है कि लोगो को कोई भी काम हो वो खुद ऑनलाइन काम कर लेते है ऑनलाइन काम करके लोग वहां जाने से बचते है ही बल्कि उनका काफी समय भी बचता है।
READ ALSO : Google में ये सब सर्च कभी न करे नही तो काटने पड़ेंगे जेल का चक्कर !
कोरोना काल मे तो इंटरनेट वरदान के रूप में था क्योंकि कही किसी के लिए टाइमपास का जरिया था तो कई जगह पे वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन स्टडी और अन्य बहुत सारे कामो में इंटरनेट की खपत होती थी, लेकिन जिस तरह इंटरनेट की दुनिया बढ़ रही है वैसे वैसे हैकिंग सायबर क्राइम और अन्य ऑनलाइन लुटेरों की फौज भी बढ़ रही है।
Dark Web की हिस्सेदारी
आपको जानके हैरानी होगी कि जितना हम इंटरनेट को उपयोज करते है वो इंटरनेट की दुनिया मे महज 10% हिस्सा है, इसके बहुत बड़े दुनिया से हम वंतीच रह जाते है, इसी दुनिया को Dark Web के नाम से जाना जाता है, इंटरनेट की दुनिया मे डार्क वेब लगभग 80% है बाकी का बचा हिस्सा हमारे यूज़ के लिए होता है।
डार्क वेब के ही अंदर सारे गैरकानूनी काम होते है जैसे हथियार, ड्रग्स, हैकिंग और आतंकवाद अंडरवर्ल्ड सब इसे वेब के जरिए किया जाता है। तो आज हम आपको इसे के बारे में विस्तार में बताएंगे कि आखिर पूरा माजरा क्या है।
डार्क वेब क्या है ?
इंटरनेट को कई हिस्से में बाटा गया है इसमें से दो मुख्य है :- सर्फेस वेब और डार्क वेब।
डार्क वेब :- यह वेब इंटरनेट की दुनिया का अनछुआ हिस्सा है , अनछुआ का मतलब इस वेब का इस्तेमाल हर वयक्ति नही कर सकता, इस वेब में यूज़ आम लोग न के बराबर कर सकते है इसी वेब के जरिये आपको ठगा जाता है और बहुत से गैरकानूनी धन्धा और साइबर क्राइम किया जाता है। Dark Web को यूज़ करने के लिए स्पेशल परमिशन की जरूरत होती हैं, बिना परमिशन के हम इसका उपयोग नही कर सकते।
सर्फेस वेब :- आम जनता जैसे हम और आप जिस वेब को यूज़ करते है उसे सर्फेस वेब के नाम से जाना जाता है, यह डार्क वेब से बिल्कुल अलग अलग होता है इसको हम इस तरह से समझ सकते है कि हम इंटरनेट की ऊपरी सतह के उपयोग करते है जबकि डार्क वेब सबसे अंदर वाला हिस्सा है।
डार्क वेब का यूज कौन करते है ?
जब हम इसके बारे में सुनते है तो यह जानने की अभिलाषा जगती है कि तो आखिर कौन करते है डार्क वेब का इस्तेमाल, ऐक्सपर्ट का मानना है कि दुनिया भर के गैरकानूनी काम का प्लानिंग यही की जाती है और पत्रकारों और बड़े बड़े घोटालो की जानकारी भी यही से मिलती है। डार्क वेब को इस्तेमाल करना गैरकानूनी नही है लेकिन इसमें गलत कान नही करनी होंगी,
READ ALSO : 7 कमाल के वेबसाइट जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए !
साथ मे Dark Web को यूज़ करने के लिए काफी दिमाग की जरूरत होती है बिना इसके बारे में जाने हम इसका दरवाजे तक भी नही पहुँच सकते।