Voter id ko aadhar se kaise link kare ! Aadhar voter id link kaise kare

वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने का सर्विस अब ऑनलाइन हो चुका है, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त 2022 से हो चुकी है ,अगर आप भी सोच रहे है कि aadhar voter id link kaise kare तो हमारे साथ अंत तक बने रहे। आज के इस आर्टिकल में हम कम्पलीट जानने वाले है कि अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कैसे करेंगे और लिंक करने के लिए किन-किन स्टेट्स को फॉलो करने होंगे !

वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करवाना क्यों जरूरी हैं ?

वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना इसलिए जरूरी हो गया है क्योंकि लोग पहले फर्जी दस्तावेज देकर वोटर आईडी बना लेते थे और अपने उम्मीदवार को बढ़ा चढ़ाकर वोट देते थे, जिससे किसी भी सरकार को नीचे ऊपर किया जा सकता था, लेकिन जब से आधार कार्ड लोगो के पास आया है और एक नए पहचान तौर पर उभर कर आया है तब से ऐसे काम बहुत कम हो चुके है, अब आधार कार्ड की मदद से सारे फर्जी दस्तावेजों को जल्द से जल्द हटाया जाएगा।

वोटर आईडी से होता था डबल वोटिंग

अगर हम अभी भी देखे तो बहुत ऐसे लोग हैं जिनके पास दो दो या तीन तीन वोटर आईडी कार्ड है जिससे वह अपने उम्मीदवार को दो दो या तीन तीन वोट दे देते है, हालांकि सभी वोटर आईडी का स्थान अलग अलग रहता है लेकिन नाम पिता का नाम और जन्मतिथि एक ही रहता है। इसी कमी को देखते हुए सरकार ने एक मुहिम चलाई है जिसमें सभी लोगों को अपने आधार कार्ड से वोटर आईडी लिंक करना होगा जिससे होगा यह कि जिसके जिसके पास आधार कार्ड होगा वह सिर्फ एक ही वोटर आईडी का उपयोग कर पाएंगे और एक ही वोट दे पाएंगे।

Voter id pvc card order online apply ! How to order voter id pvc card in hindi

जिस तरह से पिछले साल पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया गया उसी तरह इस साल भी वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। तो चलिए देखते हैं कि हमें आधार कार्ड से वोटर आईडी को लिंक करने के लिए किन-किन स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।

वोटर आईडी को आधार से लिंक कैसे करें ! Aadhar voter id link kaise kare

अब हम वोटर से आधार लिंक करने का कम्पलीट प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है, इसलिए अब और ध्यान से पढ़े, ताकि समझने में कोई दिक्कत ना हो !

Voter Id Ko Aadhar Se Link Kaise Kare Complete Guide

  • वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले हमें प्ले स्टोर से Voter Helpline इंस्टॉल करना होगा, इंस्टॉल करने के लिए हम अपने प्ले स्टोर को खोलेंगे फिर सर्च करेंगे वोटर हेल्पलाइन हमारे सामने वोटर आईडी का ऑफिशियल ऐप आ जाएगा जिससे हम इंस्टॉल कर लेंग।d
  • इंस्टॉल करने के बाद हम इसे ओपन करेंगे ओपन करते ही हमसे हमारा भाषा पूछेगा जिसे हम अपने हिसाब से सेट कर लेंगे, फिर नेक्स्ट करेंगे !
  • नेक्स्ट करते हैं हमारे सामने डैशबोर्ड खुल के आ जाएगा जिसमें हमें बाई तरफ़ में सबसे नीचे की ओर Explore का ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर हम क्लिक करेंगे। t
  • एक्सप्लोर पर क्लिक करते हैं हमारे सामने कई ऑप्शन खुल के आ जाता है जिसमें हमे Electoral Authentication Form (Form 6) का भी ऑप्शन दिखता है जिसपे हम क्लिक करेंगे।voter id link
  • Form 6 पे क्लिक करते ही हमारे सामने दो ऑप्शन दिखाई देता है I have voter ID number और I don’t have voter ID number जिसमे हम पहले वाले पे ही रहने देंगे फिर next पे क्लिक करेंगे।Aaadhar voter id link
  • नेक्स्ट पे क्लिक करते हैं हमसे हमारा वोटर हेल्पलाइन का असिस्टेंट जुड़ जाता है जो हमे आगे बढ़ने को कहता है, जिसके लिए हम let’s start पे क्लिक करेंगे।Aaadhar voter id link
  • स्टार्ट पर क्लिक करते हैं हमारे सामने हमसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जिसमें अपना मोबाइल नंबर डालेंगे और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देंगे। जिसके बाद हमारे नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे डालकर हम वेरीफाई कर लेंगे।Aaadhar voter id link
  • वेरीफाई करने के बाद हमारे सामने वोटर आईडी नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देता है जिसमें अपना वोटर आईडी नंबर डाल देंगे और नीचे अपना स्टेट चुनकर नेक्स्ट कर देंगे।Aaadhar voter id link
  • नेक्स्ट करते ही हमारे सामने हमारा डिटेल्स आ जाता है, जिसे देखके नेक्स्ट पे क्लिक कर देंगे।
  • नेक्स्ट पे क्लिक करते है हमारे सामने फॉर्म खुल जाता है जिसमे हमारा नाम , अनुमंडल और वोटर आईडी नंबर भरा आ जाता है और नीचे आधार नंबर डालने का ऑप्शन देता है जिसमे हमे अपना आधार नंबर डाल देना है। फिर done पे क्लिक करेंगे !
  • Done पे क्लिक करते ही हमसे हमारा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्थान का नाम मांगेगा जिसे डालके done पे फिर से क्लिक कर देंगे।
  • फिर हमारे सामने प्रीव्यू खुल के आ जाता है जिसमे हम अपने द्वारा दिये गए जानकारी को अच्छे से चेक कर लेंगे फिर comfirm पे क्लिक कर देंगे।voter id ko aadhar se link kaise kare
  • Confirm पे क्लिक करते ही हमारा एप्लिकेशन सबमिट हो जाएगा और हमारे सामने Reference no आ जाता है जिसे हम नोट करके रख लेंगे।voter id ko aadhar se link kaise kare

आधार वोटर आईडी लिंक का स्टेटस कैसे चेक करें !

अगर आप आधार वोटर आईडी लिंक का स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • जिसके लिए हमे सबसे पहले voter helpline एप्प को ओपन करना होगा।
  • ओपन करने के बाद हमे नीचे बाई ओर Explore का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसपे क्लिक करेंगे।
  • Explore पे क्लिक करते ही हमारे सामने अनेको ऑप्शन मिलता है लेकिन हमें Status of application पे क्लिक करना है।
  • स्टेटस पे क्लिक करने के बाद हमारे सामने रिफरेन्स नंबर डालने का ऑप्शन मिलता है जिसमे हम अपना रिफरेन्स नंबर डाल देंगे फिर Trace status पे क्लिक कर देंगे।
  • Trace स्टेटस पे क्लिक करते ही हमारा स्टेटस आ जाता है।

आधार वोटर आईडी लिंक करे SMS से ! aadhar voter id link with SMS

अगर आप sms के द्वारा वोटर आईडी को आधार से लिंक करवाना चाहते है तो आपको sms में लिखना होगा वोटर आईडी नंबर स्पेस आधार नंबर और सेंड करना होगा 166 पे या 51969 पे।

आधार वोटर आईडी लिंक करे कॉल से ! aadhar voter id link with call

अगर आप फ़ोन करके aadhar voter id link करवाना चाहते है तो आपको इसके हेल्पलाइन नंबर 1950 पे कॉल करना होगा। और आपको वोटर आईडी और आधार का सही सही जानकारी देना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *