Aadhar Upi bank list : अब इन 15 बैंकों से कर सकेंगे पेमेंट !

क्या आपका भी Atm कार्ड नही है, या आप भी Aadhar Upi bank list के बारे में जानना चाहते है तो चिंता न करे, आज हम आधार यूपीआई क्या है, इसका क्या लाभ है, और इसका लाभ कैसे ले पाएंगे। इसकी कम्पलीट जानकारी आज आपको देने वाले है, इसलिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।

What is aadhar upi ? आधार यूपीआई क्या है ?

जैसे कि आपको मालूम होगा कि जब से डिजिटल इंडिया का सफर शुरू हुआ है, तब से ऑनलाइन सभी कामो का बेहतर ढंग से किया जाने लगा है, इसी बीच डिजिटल इंडिया के सफर में ऑनलाईन पेमेंट या यूपीआई जिस तरह से निखर के बाहर आई है, शायद ही कोई और निखरा होगा। हम सभी को पता है कि अब यूपीआई का रोल हमारे निजी जीवन मे क्या है,

इसके बिना ऑनलाइन पेमेंट करना लगभग न के बराबर में है, अगर हम अभी कही भी कुछ खरीदने, घूमने या खाने रहने के लिए कही जाते है तो ज्यादातर लोग ऑनलाइन के माध्यम से ही पेमेंट करते है, जिससे लोगो के परेशानी का सामना न के बराबर करना पड़ता है।लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए यूपीआई रेगिस्टर्ड राहना अनिवार्य है,

यूपीआई रेजिस्ट्रेशन बैंक खाते के द्वारा की जाती है, पहले हमें ऐसे शुरू करने के लिए ATM ( Debit card ) की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब इसमें कुछ परिवर्तन किए जा रहे है। अब हमें यूपीआई रेजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड से भी करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। हालांकि अभी सभी बैंकों ने इसे शुरू नही की है लेकिन काफी बैंक है, जिन्होंनो इस सर्विस को शुरू कर दिया है।

Aadhar Upi bank list  के क्या लाभ है ?

अगर आपके मन मे भी ये सवाल आता है कि आखिर इसका लाभ क्या है, क्या वाकई में ये कारगर है या नही, या इसका हमारे जीवन शैली पे क्या असर आएगा तो चिंता न करें, हम आपकी हर सवालों का जवाब देने की प्रयत्न करेंगे, आधार यूपीआई रजिस्ट्रेशन के कई लाभ है परंतु इनमे से ये प्रमुख है :-

  • अब हम बिना एटीएम के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
  • अब हमें एटीएम रखने या मंगवाने की जरूरत नही पड़ेगी।
  • यूपीआई एप्प्स जैसे फ़ोन पे, गूगल पे या पेटिएम का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।
  • अब हम किसी के भी खाते में पैसे आसानी से भेज सकते है, और आसानी से अपने खाते में मंगवा सकते है।
  • अब हम घर बैठे रिचार्ज, बिल पेमेंट, DTH पेमेंट या fastag जैसे सेवाओं का आनंद ले सकते है।
  • इसे हम बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इस्तेमाल कर सकते है।
  • और इसे हम बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते है।

READ ALSO : Bina internet ke phone pe kaise chalaye

आपको ये कुछ प्रमुख सेवाएं बताई गई है, लेकिन आपको और भी अतिरिक्त बहुत से सेवाएं मिलेंगी। जो बेहद ही आसान है।

Aadhar Upi bank list के नाम !

अगर हम आधार यूपीआई सपोर्टेड बैंको के बात करे तो अभी केवल 15 बैंको ने ही इसे जारी की है, लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं हैं, जल्द ही सभी बैंक इस सर्विस को चालू कर सकती हैं, और जो 15 बैंको ने इसकी अनुमति दी है वो इस प्रकार है :-

  1. Au Small Finance Bank
  2. Canara Bank
  3. Central Bank of India
  4. osmos Bank
  5. Equitas Small Finance Bank
  6. Federal Bank
  7. Induslnd Bank
  8. Karnataka Gramin Bank
  9. Kerala Gramin Bank
  10. Paytm payment Bank
  11. Punjab and Sindh Bank
  12. Punjab National Bank
  13. Suryoday Small Finance Bank
  14. The rajasthan State co-operative Bank
  15. UCO Bank

अगर आपका इन सभी बैंकों में से कोई एक बैंक में खाता खुला हुआ है और आपके पास एटीएम भी मौजूद नही है तो भी आप आधार कार्ड के जरिए यूपीआई रेजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसका रेजिस्ट्रेशन के लिए BHIM UPI एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

Aadhar Upi bank list

READ ALSO : Bina ATM ke phone pe kaise chalaye ! अब आधार से बनाए यूपीआई आईडी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *